मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 13 नवंबर 2024 | दिल्ली : देवली में मतदान के बीच समरावता और बीसलपुर गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। इस दौरान गुस्साएं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने समरावता में लोगों को समझाने आये मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया।
नरेश मीणा को हो सकती है दस साल की सजा, चुनाव अधिकारी से मारपीट संज्ञेय अपराध
टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। देवली-उनियारा सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में है। यहां पर कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीना और भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को मैदान में उतारा है।
भारत चुनाव आयोग के नियमों के विशेषज्ञ और सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ वकील का कहना है कि नरेश मीणा को हो सकती है दस साल की सजा या चुनाव लड़ने पर लग सकता है प्रतिबंध क्योंकि चुनाव अधिकारी से मारपीट संज्ञेय अपराध है।
राजस्थान के देवली उनियारा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ा
राजस्थान में 7 सीटाें पर उपचुनाव हो रहे हैं। आज वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। वे समरावता मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन और पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो हाथापाई हो गई।
देवली-उनियारा के समरावता गांव में नरेश मीणा और उनके समर्थक पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़े
एरिया मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ कार्रवाई करेंगे-कलेक्टर
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉक्टर सौम्या झा ने बताया कि समरावता में ग्रामीण अपने गांव को देवली तहसील से हटवाकर उनियारा उनियारा तहसील में जोड़ने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर धरने पर बैठे है।
इसमें निर्दलीय प्रत्याशी भी ग्रामीण के साथ बैठे हुए है। उसने बूथ पर जाकर एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी के थप्पड़ मार दी। इस मामले में एरिया मजिस्ट्रेट की ओर से जैसी रिपोर्ट आएगी, उसी अनुसार कानूनी कार्रवाई के लिए आगे लिखा जाएगा।
रही बात समरावता के ग्रामीणों की उनके गांव को उनियारा तहसील में जोड़ने की मांग तो अभी आचार लगी हुई है। चुनाव के बाद इस गांव को उनियारा में जुड़वाने के लिए प्रपोजल भिजवा दिया जाएगा। पहले भी अन्य गांव जोड़े जा चुके है। इसका भी प्रपोजल भेज कर जुड़वा दिया जायेगा।
मामला संज्ञान में लिया है, विधिक कार्रवाई की जाएगी-टोंक एसपी
टोंक एसपी विकास सांगवना ने कहा-समरावता गांव में पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया था। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना मतदान केंद्र में भागते हुए आए और उन्होंने एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी के साथ मारपीट की।
इसको संज्ञान में ले लिया है। यहां पूरी सुरक्षा व्यवस्था है। मैंने खुद ने यहां टीम के साथ विजिट किया है। अभी स्थिति नॉर्मल है। आगे जो भी विधिक कार्रवाई होगी, उसमें करवाई जाएगी। देवली उनियारा में मतदान के बीच नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया।
यह भी पढ़ें : किशन सहाय मीणा आईजी मानवाधिकार सस्पेंड, झारखंड विधानसभा चुनाव में पुलिस पर्यवेक्षक हुए थे नियुक्त
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मतदान केंद्र पर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को सबके सामने थप्पड़ मार दिया। उनियारा उपखंड के समरावता बूथ की बताई जा रही है यह घटना। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
नरेश मीना के खिलाफ जाट समाज का प्रदर्शन
देवली के लाखोलाई गांव में जाट समाज के लोगों नरेश मीना के खिलाफ प्रदर्शन कर नरेश मीना की टी शर्ट जलाई और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा-इस तरह से हाथ उठाना गलत है। उन पर कोई भी कार्रवाई होती तो प्रशासन करता। ऐसे हाथ नहीं उठाना चाहिए था। जाट समाज इसका विरोध करता है।