मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 11 दिसंबर 2024 | जयपुर : महाराष्ट्र के परभणी में बुधवार को अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़ के विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा भड़क गई है। परभणी के कई इलाकों में दुकानों-गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
संविधान के अपमान के बाद महाराष्ट्र के परभणी में बुधवार को अंबेडकर स्मारक में तोड़फोड़
भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। कुछ इलाकों में लाठीचार्ज भी किया गया। परभणी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लगा दी है। परभणी से लगे हिंगोली में भी हिंसा हुई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी सोपन दत्ताराव पवार (45) ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की प्रतिकृति को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंसा की तस्वीरें..
परभणी में बुधवार को बंद के दौरान चौराहों पर भीड़ इकट्ठा हो गई।
सड़कों पर जगह-जगह भीड़ ने आगजनी की।
बंद के दौरान भीड़ हाथों में लाठी-डंडे लिए नजर आई।
बंद के दौरान लोगों ने जगह-जगह दुकानों में तोड़फोड़ की।
भीड़ ने रिहायशी इलाकों में भी पत्थरबाजी की
संविधान की प्रति तोड़ने के खिलाफ लोगों ने बुधवार को परभणी बंद बुलाया था। इस दौरान आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई। बंद के दौरान हिंसा भड़क गई और लोगों ने तोड़फोड़-आगजनी शुरू कर दी। कई रिहायशी इमारतों पर भी पत्थरबाजी की गई।
भीड़ ने आरोपी को पकड़ने के बाद पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी के अनुसार, कुछ प्रदर्शनकारियों ने नंदीग्राम एक्सप्रेस ट्रेन के लोको-पायलट को नीचे खींच लिया और उसके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने 30 मिनट से अधिक समय तक रेलवे पटरियों को अवरुद्ध रखा, हालांकि बाद में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटा दिया एवं अंततः ट्रेन शाम 6:52 बजे परभणी स्टेशन से रवाना हुई।
इसके आगे अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सभी राष्ट्रीय नेताओं की मूर्तियों की सुरक्षा करने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि फिलहाल इलाके में स्थिति शांत है। संविधान निर्माता बी.आर. आंबेडकर के अनुयायियों ने बंद का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें : एड्स इंजेक्शन HIV इन्फेक्शन रोकने में 96% तक कारगर, Kiss से हो सकता है HIV एड्स
बता दें कि इससे पहले थाना क्षेत्र के नरियांव की दलित बस्ती अबदरवा में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के क्षतिग्रस्त प्रतिमा को दुरुस्त कराए जाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शान्त हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया था।