मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 13 दिसंबर 2024 | जयपुर : दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान भारी बवाल हो गया है।
दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव
इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव कर दिया गया है, जबकि फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए गए हैं। छात्रों ने फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ हल्ला बोल दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति को काबू में करने के प्रयास में जुटी हुई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बाहर से पथराव किया गया जिसमें कुछ छात्र घायल हो गए। जेएनयू के एवीबीपी विंग के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने कहा, “कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। कुछ देर के लिए स्क्रीनिंग रोक दी गई थी, लेकिन कुछ देर बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में यह स्क्रीनिंग एबीवीपी की ओर से किया जा रहा था, लेकिन तभी लेफ्ट पार्टियों ने हंगामा शुरू कर दिया और पथराव के साथ नारेबाजी करने लगे। एबीवीपी ने लेफ्ट पार्टी पर ये गंभीर आरोप लगाया है।
दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा हो गया है। एबीवीपी ने इसको लेकर लेफ्ट पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है।
हंगामा होने के कारण स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है। एबीवीपी से जुड़े छात्र ने पथराव को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है। लेफ्ट से जुड़े छात्रों का हमेशा से यही रवैया रहा है। बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के कारण एक छात्र गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। एबीवीपी ने कहा कि इसको लेकर हम औपचारिक शिकायत करेंगे।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी सहित पक्ष-विपक्ष ने संसद हमले के शहीदों श्रद्धांजलि दी
बता दें कि इस फिल्म को लेकर इसलिए इतना बवाल हो रहा है, क्योंकि इस फिल्म में गुजरात में हुए गोधरा कांड के बाद की कहानी दिखाई गई है, इस फिल्म में इसका जिक्र नहीं है कि गोधरा कांड से पहले क्या हुआ था, ऐसी क्या नौबत आ गई जिसके कारण गोधरा कांड हुआ था।