राजस्थान में ‘हाईप्रोफाइल हनीट्रैप रैकेट’ के अंत की रूमानी कहानी

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 10 जुलाई 2024 | जयपुर : SOG की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया था कि जमीन विवाद के चलते गैंगस्टर आनंदपाल ने हिम्मत सिंह का मर्डर करवाया था। साल 2016 तक इस केस में SOG ने आनंदपाल गैंग के लक्ष्मण सिंह, उदयवीर सिंह, अनुराग चौधरी उर्फ रानू, आनंद शांडिल्य, सोनू पावटा और अजीत पावटा को गिरफ्तार कर लिया था। इसी दौरान पूछताछ में आनंद शांडिल्य ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया।

राजस्थान में ‘हाईप्रोफाइल हनीट्रैप रैकेट’ के अंत की रूमानी कहानी

पूरे राजस्थान में हाई प्रोफाइल हनीट्रैप रैकेट चलाया जा रहा था। गैंग में शामिल गैंगस्टर, वकील, पत्रकार और पुलिस वाले लड़कियों के जरिए डॉक्टर, बिल्डर, नेताओं और बड़े अफसरों को फंसाते। उन्हें झूठे रेप मुकदमे करने की धमकियां देकर करोड़ों रुपए वसूल रहे थे। रेप के केस में फंसे जयपुर के एक डॉक्टर सुनीत सोनी ने पहली बार इस गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

गैंग में 17 लड़कियां शामिल थीं। गैंग का मास्टरमाइंड इन्हें हनीट्रैप के लिए टारगेट बताता था। डॉक्टर सोनी के परिवार से 1 करोड़ 5 लाख रुपए मिलने के बाद पूरी गैंग ने पुष्कर में पार्टी की। इधर, जेल से छूटने के बाद डॉक्टर सोनी ने वैशालीनगर थाने में इस गैंग के खिलाफ रिपोर्ट भी दी थी।

लेकिन तब पुलिस ने परिवाद लेकर ही खानापूर्ति कर दी थी। डॉक्टर सुनीत सोनी की ये आपबीती जानने के बाद SOG टीम ने तुरंत उनसे रिपोर्ट लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया और गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।

दोनों पत्रकारों को गिरफ्तार किया, वकील फरार

डॉक्टर सुनीत सोनी की रिपोर्ट पर एक्शन लेते हुए SOG टीम ने 24 दिसंबर 2016 को सबसे पहले खुद को पत्रकार बताने वाले सिरसी रोड निवासी अक्षत शर्मा और टोंक फाटक निवासी विजय उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।

इधर पुलिस कार्रवाई के डर से इस गैंग में शामिल NRI लड़की रवनीत कौर और दूसरी लड़कियां फरार हो गई थीं। इसके साथ ही यह भी खुलासा कि गिरोह का असली सरगना एडवोकेट नवीन देवानी और उसका एक एडवोकेट साथी नितेश बंधु है। हालांकि पुलिस कार्रवाई से पहले दोनों फरार हो गए। 

अक्षत शर्मा और विजय शर्मा ने SOG की पूछताछ में उन लाेगों के बारे में जानकारी दी, जिन्हें उन्होंने ब्लैकमेलिंग का शिकार बताया। पूछताछ में उन महिलाओं के नाम भी सामने आए जो इस ब्लैकमेलिंग के धंधे में लिप्त थी।

गैंग का सरगना एडवोकेट नवीन देवानी और विजय उर्फ सोनू शर्मा तथा अक्षत शर्मा।
गैंग का सरगना एडवोकेट नवीन देवानी और विजय उर्फ सोनू शर्मा तथा अक्षत शर्मा

एडवोकेट अखिलेश मिश्रा सहित 3 और गिरफ्तार, मोबाइल में वीडियो मिले

अक्षत शर्मा और विजय शर्मा की गिरफ्तारी के बाद एसओजी टीम ने इस पूरे गिरोह के सरगना नवीन देवानी के साथी और ड्राइवर राकेश यादव, एडवोकेट अखिलेश मिश्रा और पुष्पेन्द्र नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

SOG टीम को इनके पास बड़ी मात्रा में रेप केस से जुड़े डॉक्युमेंट्स व इस्तगासे मिले, जिनके जरिए गिरोह ने हाईप्रोफाइल लोगों को डरा धमकाकर करोड़ों रुपए वसूले थे। ड्राइवर राकेश यादव के घर इस्तगासे के अलावा गिरोह से जुड़े लोगों के पासपोर्ट और नई गाड़ियों की आरसी, 2.75 लाख रुपए व मीडिया से जुड़े काड्‌र्स भी मिले।

गिरोह में सप्लायर का काम कर रहे थे

ड्राइवर राकेश यादव, एडवोकेट अखिलेश मिश्रा और पुष्पेन्द्र से हुई पूछताछ के बाद एसओजी टीम ने गैंग के लिए हाईप्रोफाइल लोगों की तलाश करने वाले विमल और कैलाश को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों आपस में रिश्तेदार थे।

सिरसी रोड पर रहने वाले विमल व निवारू रोड पर रहने वाले कैलाश ने फैक्ट्री संचालक, ठेकेदार, धुलाई प्रेस मालिक, बैंक मैनेजर व बैंक के सुरक्षा गार्ड को उत्तराखंड व वैशालीनगर में रहने वाली युवतियों से संपर्क कराया था और इसके बाद में केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे 2 लाख से 10 लाख रुपए तक वसूले थे।

दोनों आरोपियों ने SOG टीम के सामने 13 वारदातें करना स्वीकारा था। विमल का प्रॉपर्टी व्यवसाय था। पकडे़ जाने से कुछ महीने पहले ही विमल का एडवोकेट अखिलेश मिश्रा से संपर्क हुआ था। इसके बाद अखिलेश ने विमल व कैलाश को गिरोह में शामिल कर लिया था। विमल व कैलाश ने एक फैक्ट्री संचालक से 10 लाख रुपए हड़प लिए थे।

हनीट्रैप रैकेट में जयपुर, अजमेर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लाई गई लड़कियां थीं।
हनीट्रैप रैकेट में जयपुर, अजमेर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लाई गई लड़कियां थीं

उत्तराखंड की कल्पना को पकड़ा, होटल कारोबारी को फंसाया था

एसओजी टीम ने इस गैंग की लड़कियों में से से सबसे पहले उत्तराखंड निवासी कल्पना उर्फ रीया को दिसंबर 2016 में गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया था कि उसे एडवोकेट नवीन देवानी, आनंद शांडिल्य व एडवोकेट अखिलेश मिश्रा ने होटल कारोबारी के पास भेजा था।

कल्पना ने नौकरी करते हुए होटल मालिक से दोस्ती की और उसके खिलाफ जालूपुरा थाने में रेप की शिकायत दे दी। इस मामले में भी अक्षत शर्मा और विजय शर्मा ने डील की थी। कल्पना ने थाने में ही अपने बयान बदल लिए। इस पर जालूपुरा पुलिस ने एफआर लगा दी, जबकि कल्पना के खिलाफ कोर्ट में पुलिस को झूठी सूचना देने को इस्तगासा करना चाहिए था।

RAC कॉन्स्टेबल गैंग में करता था लड़कियों की सप्लाई, पकड़ा गया

कल्पना से पूछताछ में SOG को ये पता चला कि गिरोह में RAC का एक कॉन्स्टेबल लड़कियों की सप्लाई करता है। कल्पना को भी उत्तराखंड से लाकर उसी ने गैंग को सौंपा था। 9 जनवरी 2017 को SOG टीम ने RAC की पांचवीं बटालियन के काॅन्स्टेबल सीकर के दांतारामगढ़ निवासी हरिकिशन को गिरफ्तार किया गया।

जयपुर में तैनात काॅन्स्टेबल हरिकिशन तीन साल से गैंग के संपर्क में था। उत्तराखंड से अपनी परिचित महिला के माध्यम से युवतियां लाता था। उसने एक लाख रुपए प्रति युवती का लिया था। युवती को मात्र 10 हजार रुपए दिए गए थे। उत्तराखंड निवासी कल्पना उर्फ रीया, जिसे पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था।

उत्तराखंड निवासी कल्पना उर्फ रीया, जिसे पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था।

NRI रवनीत BBA करने जयपुर आई और गैंग से जुड़ गई

SOG टीम ने 5 जनवरी 2017 को कोटा से NRI रवनीत कौर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में रवनीत ने एक साल में सात लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे 4 करोड़ रुपए वसूलने की बात कबूली थी। हालांकि गैंग के सदस्यों ने उसे महज 10 लाख रुपए ही दिए।

रवनीत ने पुलिस को बताया था कि उसका जन्म हांगकांग में हुआ था और इसके बाद वो साल 2008 में पंजाब में जालंधर दादी के पास आई थी। उसने इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का कोर्स किया और साल 2009 में गुड़गांव चली गई। साल 2012 में उसने जयपुर की एक यूनिवर्सिटी में तीन साल के बीबीए कोर्स में एडमिशन लिया।

इस दौरान उसे एक MBA स्टूडेंट रोहित शर्मा से प्यार हो गया। कोटा के रहने वाले रोहित का परिवार दोनों की शादी के लिए राजी नहीं हुआ, क्योंकि दोनों ही बेरोजगार थे। इसके बाद रवनीत ने तेजी से पैसा कमाने की सोची। उसने दो साल बाद ही बीबीए छोड़ दिया और नौकरी की तलाश शुरू कर दी। रवनीत जयपुर पढ़ने आई थी, लेकिन हनीट्रैप गैंग के साथ काम करने लगी।

रवनीत जयपुर पढ़ने आई थी, लेकिन हनीट्रैप गैंग के साथ काम करने लगी।

मोटी कमाई का लालच दिया

इसी बीच रवनीत की जान-पहचान अक्षत शर्मा उर्फ सागर पुरी से हुई। अक्षत ने उसे 12 हजार रुपए महीने की नौकरी ऑफर की। कुछ दिनों बाद ही अक्षत को पता चल गया था कि रवनीत रुपए कमाने के लिए कुछ भी कर सकती है। ऐसे में उसने रवनीत को अपनी गैंग के लिए हाईप्रोफाइल लोगों को फंसाने और बदले में मोटी कमाई का लालच दिया। रवनीत इसके लिए तैयार भी हो गई।

साल 2014 में रवनीत को एक बिल्डर को फांसने भेजा गया था। काम होने के बाद गैंग ने बिल्डर से एक करोड़ 20 लाख रुपए वसूले। रवनीत को 30 लाख रुपए मिले। रवनीत सिरसी रोड स्थित अक्षत शर्मा के बगल के फ्लैट में रहने लगी थी।

साल 2016 के फरवरी महीने में मेम्बर्स से विवाद हुआ और उसने गैंग छोड़ दिया और कोटा जाकर अपने बॉयफ्रेंड रोहित से शादी कर ली। वहां नामी कोचिंग सेंटर में रिसेप्शनिस्ट की जॉब करने लगी।

SOG टीम ने जब उसे कोटा से गिरफ्तार किया था, उससे एक महीने पहले ही रवनीत का अबॉर्शन भी हुआ था। उसकी गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस ने हांगकांग में उसके माता-पिता को भी दे दी थी।

रवनीत ने 7 लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर 4 करोड़ रुपए वसूले थे।
रवनीत ने 7 लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर 4 करोड़ रुपए वसूले

रेप केस में फंसा सीए से 70 लाख वसूले

एसओजी द्वारा हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग कांड का खुलासा करने के बाद जयपुर के एक सीए ने भी एसओजी में खुद को ब्लैकमेल किए जाने की शिकायत की। पुलिस को दी शिकायत में सीए ने बताया कि वो मानसरोवर निवासी प्रॉप्रर्टी का काम करने वाले शंभूसिंह का हिसाब-किताब संभालता था। शंभूसिंह के पास गरीब बच्चों का एनजीओ चलाने वाली रीना शुक्ला का आना-जाना था।

इस लिहाज से सीए की रीना से जान-पहचान हो गई थी। रीना ने एक मासिक समाचार पत्र का भी रजिस्ट्रेशन करवा रखा था और उसने अपने प्रेस कार्ड बनवा रखे थे। रीना ने कोटा में रहने वाली लड़की अनिता को जयपुर बुलाया और सीए के माध्यम से नौकरी दिलवा दी। प्रताप नगर स्थित एक फ्लैट किराए पर दिलवा दिया।

नवंबर 2013 में रीना के रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए सीए, शंभूसिंह व अनिता भी प्रतापगढ़ गए थे। वहां पर सीए और अनिता के बीच फिजिकल संबंध बन गए। इसके सबूत रीना और अनिता ने इकट्ठा कर लिए और सीए को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

सीए से अनिता को एक लाख रुपए दिलवाकर रीना ने उसे कोटा भेज दिया। इसके बाद भी रीना और शंभूसिंह ने सीए को ब्लैकमेल करना जारी रखा और छह माह में 10 लाख रुपए वसूल लिए।

इस बीच सीए ने मानसरोवर में अपना एक प्लाॅट सवा करोड़ रुपए में बेच दिया। सीए के पास म रकम देखकर शंभू व रीना को लालच आ गया और उन्होंने धमकी दी कि अनिता कोर्ट में रेप का इस्तगासा दर्ज करवा रही है और समझौते के लिए एक करोड रुपए की मांग कर रही है।

रीना ने भी मीडिया में मामले उजागर करने की धमकी दी। वसूली और धमकियों से परेशान होकर सीए ने समझौता किया और मई 2014 में 70 लाख रुपए उन्हें दे दिए। इन्वेस्टिगेशन के बाद SOG टीम ने मानसरोवर निवासी शंभूसिंह और रीना शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ में पता चला कि अनिता की छह माह पहले कैंसर के चलते मौत हो गई थी।

रीना ने कोटा में रहने वाली अनिता की मदद से जयपुर के सीए को फंसाकर ब्लैकमेल किया था।
रीना ने कोटा में रहने वाली अनिता की मदद से जयपुर के सीए को फंसाकर ब्लैकमेल किया

माफिया का साथी एडवोकेट हुआ गिरफ्तार

9 फरवरी को इस हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग गिरोह के पांच हजार के इनामी वकील नितेश बंधु को भी SOG टीम ने करणी विहार के पास धाबास से पकड़ लिया। नितेश बंधू को उसका हिस्ट्रीशीटर भाई मनीष और 3 अन्य साथी वहां फरारी कटवा रहे थे।

SOG टीम ने जब उसे पकड़ने के लिए दबिश दी तो नितेश ने खुद का नाम सुशील बताया और कहा कि वह वकील नहीं है। उसने दाढ़ी और बाल बढ़ा रखे थे। एक बार को SOG टीम भी इससे चकरा गई लेकिन उसके भाई मनीष और मददगार ने बाद में उसकी पहचान पुख्ता कर दी।

नितेश ने SOG टीम को बताया कि उसने और नवीन देवानी ने अलवर, दिल्ली, गाजियाबाद, नैनीताल, हल्द्वानी, मुरादाबाद, बरेली, नेपाल, भोपाल औंकारेश्वर और इंदौर में फरारी काटी थी।

इस दौरान बार-बार शहर बदलने से नितेश की तबियत खराब हो गई थी। इलाज से भी हालत नहीं सुधरी तो नवीन ने उसका इंदौर में साथ छोड़ दिया और कहा कि वह जयपुर जाकर उपचार कराए, नहीं तो वह भी पकड़ा जाएगा। इसके बाद 29 जनवरी को नितेश वापस जयपुर आ गया था। वह करणी विहार थाना के धावास में नीरज मीणा के घर में छिप गया था।

लड़की के साथ गोवा में पकड़ा गया सरगना नवीन

नितेश की गिरफ्तारी के 2 दिन बाद ही SOG ने गोवा के कालवा बीच पर स्थित एक कॉटेज से ब्लैकमेलिंग गिरोह के सरगना नवीन को एक युवती के साथ गिरफ्तार किया। SOG ने नवीन के सहयोगी पिंकी झाला व अखिलेश शर्मा को भी यहां से हिरासत में लिया था।

जांच में सामने आया कि नवीन देवानी व नीतेश बंधु 23 दिसंबर को ब्लैकमेल गैंग का खुलासा होने के एक दिन पहले ही अखिलेश शर्मा के साथ लिव इन में रहने वाली पिंकी झाला के साथ फरार हो गए थे। इसके बाद से तीनों फरारी काट रहे थे। 20 जनवरी को अखिलेश इंदौर में नवीन व नीतेश से मिला था। यहां से नीतेश जयपुर आ गया और नवीन पिंकी और अखिलेश के साथ गोवा चला गया।

गोवा से हिरासत में लिए गए अखिलेश ने एसओजी को पूछताछ में बताया था कि नवीन देवानी ने उसको मानसरोवर एसएफएस में 14 दिसंबर को फास्ट फूड की दुकान खुलवाई थी। इसके बाद उसने पिंकी के साथ दाल बेचने का व्यवसाय शुरू करने की उसने योजना बनाई थी। नाेटबंदी के चलते वो व्यापार शुरू नहीं कर पाए थे।

हनीट्रैप में शामिल पूनम वंदना के साथ मिलकर जयपुर में मसाज पार्लर चला रही थी।
हनीट्रैप में शामिल पूनम वंदना के साथ मिलकर जयपुर में मसाज पार्लर चला रही थी

मसाज की आड़ में ब्लैकमेलिंग का पार्लर चला रहा था सरकारी वकील

ब्लेकमेलिंग गिरोह का खुलासा होने के बाद कई पीड़ित एसओजी के पास पहुंचे। इन्हीं में से एक गोपालपुरा मोड के मार्बल व्यवसायी ने जनवरी 2017 में मामला दर्ज कर बताया था कि जयपुर में एक मसाज पार्लर पर वंदना भट्ट और पूनम नाम की लड़कियों ने एक्स्ट्रा सर्विस के नाम से संबंध बनाए।

इसके बाद अनिल यादव व महेश यादव नाम के दो लोगों ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। काफी मिन्नतों के बाद उन्होंने दस लाख रुपए में सेटलमेंट किया। मामला दर्ज होने के बाद SOG टीम ने कार्रवाई करते हुए मसाज पार्लर में दबिश दे गोविंदगढ़ निवासी महेश कुमार यादव, मालवीयनगर निवासी वंदना भट्ट और मुरलीपुरा निवासी पूनम कंवर को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि इस दौरान अनिल यादव फरार हो गया। पड़ताल में पता चला कि अनिल यादव ही ये मसाज पार्लर चला रहा था। उसे तत्कालीन राज्य सरकार ने राजनीतिक नियुक्ति देते हुए 11 फरवरी, 2014 को सरकारी वकील बनाया था।

वंदना भट्ट ने 2017 में जयपुर के मार्बल व्यवसायी को फंसाकर 10 लाख रुपए वसूले थे।
वंदना भट्ट ने 2017 में जयपुर के मार्बल व्यवसायी को फंसाकर 10 लाख रुपए वसूले

हेड कॉन्स्टेबल हुआ गिरफ्तार, हाईप्रोफाइल ब्लैकमेल गिरोह की करता था मदद

एसओजी टीम ने 28 मार्च 2017 को महेश नगर थाने में पोस्टेड हेड कॉन्स्टेबल बलराम को गिरफ्तार कर लिया। इन्वेस्टिगेशन में उसका नाम मसाज पार्लर की आड़ में हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग गिरोह चलाने वाले सरकारी वकील अनिल यादव के मददगार के तौर पर सामने आया था। हैड कॉन्स्टेबल बलराम पर एक केस में पीड़ित से 2 लाख रुपए लेने का आरोप था।

डॉक्टर को फंसाने वाली मुंबई में बनी मशहूर डीजे

अब तक हुई गिरफ्तारियों से जयपुर में चल रही हाईप्रोफाइल ब्लेकमेलिंग गैंग पूरी तरह से एक्सपोज हो गई थी। SOG ने गिरोह में शामिल गैंगस्टर, वकील, पत्रकार, पुलिसवाले, दलालों व लड़कियों को मिलाकर 32 लोगों को पकड़ लिया था लेकिन अभी भी कई आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर थे। वहीं डॉक्टर सोनी को फांसने वाली शिखा तिवाड़ी का भी कोई अता-पता नहीं मिल पा रहा था।

इस बीच शिखा तिवाड़ी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल को अपडेट किया और फेसबुक लाइव भी किया। अब वो मुंबई में मशहूर डीजे बन गई थी। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पहले से ही SOG टीम की रडार पे थे। इसके बाद SOG टीम ने प्लानिंग के साथ मुंबई पहुंच उसे पकड़ने का प्लान बना लिया।

14 मई 2017 की रात जब मुंबई के एक फेमस पब में जयपुर SOG भी टीम भी सादे कपड़ों में मौजूद थी। तभी डीजे आई और कंसर्ट शुरू हुआ। 2 घंटे बाद लाइव कंसर्ट खत्म हुआ डीजे लड़की जाने ही वाली थी कि जयपुर SOG ने उसे घेर लिया। डीजे ने सोचा ये सब उसके फैन होंगे तभी टीम में शामिल एक अफसर ने कहा- शिखा तिवाड़ी तुम्हारा नाटक खत्म हो गया है। शिखा चुपचाप जयपुर SOG टीम के साथ वहां से रवाना हो गई।

15 मई को मुंबई से जयपुर SOG की टीम शिखा को लेकर जयपुर पहुंची। शिखा जयपुर में बृह्मपुरी एरिया की रहने वाली थी। उसकी बहन मेघा तिवाड़ी भी इस गैंग में काम कर रही थी। पूछताछ में शिखा ने बताया कि SOG के डर से उसने जयपुर छोड़ दिया था और मुंबई में डीजे का काम शुरू कर दिया था।

एसओजी ने 14 मई 2017 को मुंबई के एक पब से शिखा को गिरफ्तार किया था।
एसओजी ने 14 मई 2017 को मुंबई के एक पब से शिखा को गिरफ्तार किया

अजमेर से पकड़ी गई आकांक्षा एमबीए कर चुकी

शिखा तिवाड़ी से हुई पूछताछ में पुलिस को गिरोह में शामिल एक और लड़की आकांक्षा का पता चला। वो अजमेर के क्रिश्चियन गंज के माली मोहल्ला में रहने वाली थी। आकांक्षा ने जयपुर से MBA किया था। इस दौरान वो सिरसी रोड पर एक अपार्टमेंट में रहती थी।

यहां उसकी अक्षत शर्मा से मुलाक़ात हुई थी और दोनों में प्यार भी हो गया। अक्षत ब्लैकमेलिंग के मामलों में आकांक्षा की मदद लेता था। शिखा को डॉक्टर सोनी के पास पहुंचाने में आकांक्षा का ही अहम रोल था। ऐसे में SOG टीम ने आकांक्षा को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया।

9 महीने बाद सरकारी वकील अनिल यादव पकड़ा गया

28 अक्टूबर 2017 को एसओजी ने सरकारी वकील अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया। वो मसाज पार्लर की आड़ में मार्बल व्यापारी को ब्लैकमेल करने के केस में मुख्य आरोपी था। इस मामले में SOG पहले ही उसके सहयोगी महेश कुमार, हैड कांस्टेबल बलराम व दो युवतियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। इस मामले के अलावा भी उसके खिलाफ ब्लैकमेल मामलों की काफी शिकायतें थी।

अनिल यादव मामले का खुलासा होने के बाद फरार हो गया था। इसके बाद उसने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई जो खारिज हो गई। हाईकोर्ट से भी अनिल को राहत नहीं मिली। उसने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी।

वहां SOG ने तथ्यों के साथ अर्जी का विरोध किया। कोर्ट ने भी अनिल को आदेश दिया कि अगले 20 दिन में वह एसओजी के समक्ष पेश हो। इस बीच एसओजी ने अदालत में अर्जी पेश कर उसका गिरफ्तारी वारंट भी जारी करा लिया था।

अक्षत की गर्लफ्रेंड आकांक्षा MBA कर चुकी थी। उसी ने शिखा को डॉक्टर सोनी तक पहुंचाया था।
अक्षत की गर्लफ्रेंड आकांक्षा MBA कर चुकी थी उसी ने शिखा को डॉक्टर सोनी तक पहुंचाया

7 वकील, 2 पत्रकार, और 2 पुलिस वाले 17 लड़कियों से चला रहे थे ब्लेकमेलिंग रैकेट

इस हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग गिरोह को एक्सपोज करने वाली SOG टीम में शामिल रहे वर्तमान बांसवाड़ा DYSP सूर्यवीर सिंह ने बताया कि अलग-अलग मामलों में इस गैंग के 79 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। इसमें 7 वकील नवीन देवानी, अखिलेश मिश्रा, नितेश बंधू, आलोक वर्मा, विक्रम सिंह राठौड़, संदीप गुप्ता और अनिल यादव थे। अक्षत शर्मा और विजय शर्मा अपने आप को पत्रकार बताते थे।

रवनीत कौर, शिखा तिवाड़ी, कल्पना, शिवानी, पूजा, मेघा तिवाड़ी, राधिका, निशा, भावना, मुस्कान, उर्मिला, सुमन, मोनिका, पूजा, रानी परवीन, रीना शुक्ला और सपना शर्मा गिरोह में 17 लड़कियां शामिल थी। पुलिसकर्मियों में हेड कॉन्स्टेबल बलराम व RAC कॉन्स्टेबल हरिकिशन पकडे़ गए थे।

सभी आरोपी जमानत पर छूटे, ट्रायल चल रहा

SOG अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार हाई प्रोफाइल ब्लेकमेलिंग के अलग-अलग 13 मामलों में 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। काफी टाइम तक इन आरोपियों को जमानत नहीं मिल पाई थी लेकिन बाद में एक-एक कर सभी को जमानत मिल गई। फिलहाल लोअर कोर्ट में अलग-अलग मामलों में ट्रायल चल रहा है।

तत्कालीन महेश नगर सीआई का भी नाम, जांच में नहीं हुए आरोप प्रमाणित

मामले में महेश नगर थाने में पोस्टेड हेड कॉन्स्टेबल बलराम व RAC के कॉन्स्टेबल हरिकिशन को गिरफ्तार किया जा चुका था। SOG ने तत्कालीन महेश नगर थाने के सीआई उम्मेद सिंह सोलंकी की भी मिलीभगत को लेकर इन्वेस्टिगेशन की थी। उन्हें आरोपी भी बनाया था, लेकिन बाद में जांच के दौरान नए आइओ सुभाष मिश्रा ने उनके खिलाफ आरोप को प्रमाणित नहीं माना था।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए

MOOKNAYAK MEDIA

At times, though, “MOOKNAYAK MEDIA’s” immense reputation gets in the way of its own themes and aims. Looking back over the last 15 years, it’s intriguing to chart how dialogue around the portal has evolved and expanded. “MOOKNAYAK MEDIA” transformed from a niche Online News Portal that most of the people are watching worldwide, it to a symbol of Dalit Adivasi OBCs Minority & Women Rights and became a symbol of fighting for downtrodden people. Most importantly, with the establishment of online web portal like Mooknayak Media, the caste-ridden nature of political discourses and public sphere became more conspicuous and explicit.

Related Posts | संबद्ध पोट्स

तिरुपति मंदिर में भगदड़ 150 से ज्यादा भक्त घायल 4 की मौत

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 08 जनवरी 2025 | जयपुर : विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है। तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए टोकन जारी करने से पहले बड़ी अनहोनी हुई है। वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन का आवंटन गुरुवार तड़के शुरू होगा।

तिरुपति मंदिर में भगदड़ 150 से ज्यादा भक्त घायल 4 की मौत

वहीं बुधवार शाम से ही केंद्रों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इसी क्रम में तिरुपति में विष्णु के निवास स्थान पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसमें तमिलनाडु के सेलम की एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में ले जाया गया।

तिरुपति मंदिर में भगदड़ 150 से ज्यादा भक्त घायल 4 की मौत

नवभारत टाइम्स के अनुसार विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है। तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए टोकन जारी करने से पहले बड़ी अनहोनी हुई है। वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन का आवंटन गुरुवार तड़के शुरू होगा।

वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

दरअसल वैकुंठ एकादशी के मौके पर तिरुमला तिरुपती देवस्थानम यानी टीटीडी श्री के भक्तों को तिरुमाला में दस दिनों के लिए वैकुंठ द्वार दर्शन प्रदान कर रहा है। 10 जनवरी से 19 जनवरी तक दर्शन कराए जा रहे हैं।

9 जनवरी को सुबह 5 बजे से इसी द्वार से दर्शन टोकन जारी किए जाएंगे। इन एसएसडी टोकन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। टीटीडी ने तिरुपति और तिरुमाला में एसएसडी टोकन जारी करने के लिए काउंटर स्थापित किए हैं।

दैनिक भास्कर ने लिखा कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार शाम को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 150 से ज्यादा भक्त घायल होने की खबर है। दरअसल, काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे।

हादसे की फोटोज

दर्शन टोकन जारी किए जाने थे

9 जनवरी को सुबह 5 बजे इन केंद्रों पर भक्तों को 10, 11 और 12 तारीख के लिए 1.20 लाख टोकन आवंटित किए जाएंगे। टीटीडी ने कहा कि अन्य दिनों में टोकन जारी किए जाएंगे। भक्त बुधवार शाम से ही काउंटरों पर भीड़ लगाने लगे। क्योंकि गुरुवार सुबह से द्वार दर्शन टोकन जारी किए जाने थे।

तिरुपति में 8 केंद्रों पर 90 काउंटर बनाए गए हैं। तिरुपति में इंदिरा मैदान, रामचंद्र पुष्करिणी, श्रीनिवासम कॉम्प्लेक्स, विष्णु निवासम कॉम्प्लेक्स, भूदेवी कॉम्प्लेक्स, भैरगीपट्टेडा रामानायडू हाई स्कूल, एमआर पल्ली जिला परिषद हाई स्कूल, जिवाकोना जिला परिषद हाई स्कूल में काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा तिरुमाला निवासियों को बालाजी नगर सामुदायिक हॉल में एसएसडी टोकन जारी किए जाएंगे।

विष्णु धाम के काउंटर पर मारपीट

टीटीडी की ओर से व्यवस्थित सभी कतारें श्रीवारी के भक्तों से भरी हुई थीं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी श्रीवारी के भक्त बड़ी संख्या में काउंटरों पर पहुंचे। विष्णु धाम के काउंटर पर मारपीट हुई। इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसमें एक महिला श्रद्धालु की जान चली गई। टीटीडी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि बिना टोकन वाले भक्तों को वैकुंठ द्वार दर्शनम के दिनों में श्रीवारी के दर्शन नहीं होंगे।

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार शाम को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 150 से ज्यादा भक्त घायल होने की खबर है। दरअसल, काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे।

1.20 लाख टोकन जारी करने का हुआ था फैसला

मूकनायक मीडिया रिपोर्टर के अनुसार गुरुवार से तिरुपति के 9 केंद्रों में 94 काउंटरों के माध्यम से वैकुण्ठ दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई थी। हालांकि, बुधवार शाम को टोकन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। भगदड़ में कई लोग बीमार पड़ गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई, जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में वहां पहुंचे थे। आशंका है कि भगदड़ में घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

टीटीडी ने 10, 11 और 12 जनवरी को वैकुण्ठ द्वार दर्शन के पहले तीन दिनों के लिए गुरुवार सुबह 1.20 लाख टोकन जारी करने का निर्णय लिया था। बाकी दिनों के संबंध में, टीटीडी ने संबंधित तिथियों पर तिरुपति में विष्णुनिवासम, श्रीनिवासम और भूदेवी परिसरों में टिकट जारी करने की व्यवस्था की है।

सीएम नायडू ने निधन पर जताया शोक

दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत कार्य करने के आदेश दिए हैं, ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग कीजिए 

नरेश मीणा के कार्यकर्ताओं के जेल से बाहर आने पर समरावता गाँव में मनाया जश्न

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 05 जनवरी 2025 | जयपुर : नरेश मीणा प्रकरण में 39 लोग की ज़मानत मंजूर होने के  बाद सभी आरोपी जेल से बाहर आने पर समरावता गाँव में जश्न मनाया गया। समरावता प्रकरण में 42 लोगों की राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर से जमानत हो गयी है। इससे नरेश मीणा के समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।

नरेश मीणा के कार्यकर्ताओं के जेल से बाहर आने पर समरावता गाँव में मनाया जश्न 

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने समरावता कांड के 39 आरोपियों को बड़ी राहत देते हुए उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली है। 38 आरोपियों को मिली ज़मानत के बाद नरेश मीणा की रिहाई का भी रास्ता खुलेगा।

नरेश मीणा के कार्यकर्ताओं के जेल से बाहर आने पर समरावता गाँव में मनाया जश्न

टोंक के समरावता हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से आज हाई कोर्ट ने 39 आरोपियों को जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। जस्टिस प्रवीर भटनागर की अदालत ने आरोपियों की जमानत मंजूर करते हुए कहा कि किसी पर भी स्पेसिफिक एलीगेशन (विशिष्ट आरोप) नहीं है। राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा (Naresh Meena) के साथ 56 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

प्रवीर भटनागर की बैंच ने दी जमानत

बता दें, इस कांड के आरोपियों की एडवोकेट महेंद्र शांडिल्य, राजेंद्र सिंह तंवर, डॉ. महेश शर्मा और कपिल गुप्ता की ओर से पैरवी की गई। वहीं, न्यायमूर्ति प्रवीर भटनागर ने सुनवाई के बाद आरोपियों की जमानत मंजूर की। इससे पहले 6 दिसंबर 2024 को पिछली सुनवाई के दौरान टोंक जिला न्यायालय ने 39 आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थी।

सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पाया कि अधिकांश आरोपियों पर समान आरोप हैं और वे लंबे समय से जेल में बंद हैं। इस आधार पर जमानत मंजूर की गई। बताया जा रहा है कि नरेश मीना समेत अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर हाईकोर्ट में जल्द सुनवाई होगी।

इन आरोपियों को मिली जमानत

जमानत पाने वालों में ब्रह्मराज, सुरेश, लवकुश, विमल, टीकाराम, बलराम, उग्रसेन, जसराम, हेतराम, उदयसिंह, कालूराम, गुल मोहम्मद, मनोज कुमार, सुदामा, खुशीराम, रामेश्वर, आत्माराम, रामराज, योगेंद्र, नेतराम, विजेंद्र, हनुमान, दिलखुश, मनीष, कमलेश, राकेश, खुशीराम-2, देशराज, भागीरथ, आत्माराम-2, बबलेश, महावीर, रवि, खेलताराम, आत्माराम-3, खेलताराम-2, राजेश और बुद्धीराम इत्यादि शामिल हैं।

टोंक हिंसा पर SP का बड़ा बड़ा आरोप

विकास सांगवान ने बताया कि नरेश मीणा की गिरफ्तारी चुनोतीपूर्ण थी। हम पूरी तैयारी के साथ समरावाता गांव के अंदर गए थे। 13 तारीख को ही नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया था, लेकिन उनके समर्थकों ने पुलिस गाड़ी में आग लगा दी और उन्हें पुलिस हिरासत से छुड़वा कर भगा दिया। जिस समय गाड़ी में आग लगाई, पुलिस टीम गाड़ी के अंदर मौजूद थी। घटना में कुछ पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं।

जबकि गाँव वालों का कहना है कि साधा वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों पर वर्दीधारी पुलिस कर्मियों ने ही बेरहमी से लाठी चार्ज किया था। इसके व्यापक सबूत गाँव के ही सीसीटीवी फुटेज में देखें गये हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई वीडियोज से इसकी पुष्टि हो रही है।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार अफवाह फैलाने के लिए सोशल मीडिया का किया इस्तेमाल

नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया।  गिरफ्तारी के बाद जो हिंसा हुई वो एक प्लान की गई साजिश है। सोशल मीडिया के जरिए गलत खबर फैलाई जा रही है। खुलेआम पुलिस और प्रशासन को धमकी दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर गुमराह करने वाले लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। हाइवे जाम करना भी साजिश थी, जिसके सबूत मिले है। गिरफ्तार लोगों मे ज्यादातर लोग बाहरी है।

बता दें कि नरेश मीणा के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- ‘मेरे साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस बर्बरता वाला व्यवहार करना बंद कर दें, नहीं अभी तो यह चिंगारी सिर्फ देवली उनियारा में ही उठ रही है। इसकी जिम्मेदार टोंक की कलेक्टर और भजनलाल सरकार है। अगर पुलिस ने यह बर्बरता वाला व्यवहार बंद नहीं किया, तो यह चिंगारी पुरे राजस्थान के चप्पे-चप्पे से उठने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, जिसकी जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होगी।’

नरेश मीणा ने पुलिस को दी थी खुली चुनौती

मामले पर नरेश मीणा के वकील ने बताया कि नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उनकी जमानत की याचिका कोर्ट में दाखिल की है जिसपर कब सुनवाई होनी है वो कोर्ट तय करेगा। लॉ एंड आर्डर का हवाला देते हुए नरेश मीणा को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पेश किया गया था। 

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग कीजिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Color

Secondary Color

Layout Mode