मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 20 जुलाई 2024 | जयपुर : राजस्थान सरकार ने सांचौर में फर्जी आधार कार्ड मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) से कराने की सिफारिश केंद्र को भेजी है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक रतन देवासी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए ससंदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने यह जानकारी दी।
राजस्थान में फर्जी आधार कार्ड केस में CBI को जांच की सिफारिश
पटेल ने कहा कि इस मामले में आईटी मंत्रालय ने 28 जून को राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर इसकी जांच सीबीआई को देने को कहा था। पटेल ने कहा कि इस केस में कुछ आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं, कुछ की तलाश जारी है। वहीं, कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
इसे गंभीरता से लेना चाहिए। विधानसभा में आज छात्रसंघ चुनावों का मुद्दा फिर उठने के आसार हैं। आज उच्च शिक्षा और परिवहन की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान विपक्षी विधायक छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग उठाएंगे।
इस मुद्दे पर सरकार से जवाब भी मांगा जाएगा। दरअसल, राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर छात्र संगठन आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भी निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी सहित कई विधायक यह मांग उठा चुके हैं।
फर्जी आधार कार्ड मामले तीखी बहसबाजी
- विधानसभा में फर्जी आधार कार्ड मामले में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। निर्दलीय विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा कि जालोर के चितलवाना में मुकदमा दर्ज हुआ था, वहां दो साल पहले कांग्रेस राज में फर्जी आधार मशीन मिली थी, उस मशीन को गायब करवा दिया। सरकार बदलने के बाद ही कार्रवाई हुई है।
- सरकारी मुख्य सेचतक जारेगेश्वर गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार उनको बचा रही थी।
- इसी दौरान कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि भास्कर स्टिंग ऑपरेशन नहीं करता तो सरकार सोती रही। सरकार लापरवाह रही, गृह विभाग सोता रहा।
मंत्री बोले- सरकार इस मामले में गंभीर
- मंत्री ने कहा कि सांचौर में फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें कुछ आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं, कुछ की तलाश जारी है। सरकार इस पूरे मामले पर गंभीर है।
- 14 आधार ऑपरेटर्स को जांच के बाद लाइसेंस सस्पेंड कर उनकी मशीनों को डिएक्टिवेट किया गया है। फर्जी आधार कार्ड मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश केंद्र को भेजी गई है।
सीमावर्ती जिलों में फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला उठेगा
- कांग्रेस विधायक रतन देवासी सीमावर्ती जिलों में बन रहे फर्जी आधार कार्ड से सुरक्षा को होने वाले खतरे का मामला उठाएंगे।
- देवासी के इस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में फर्जी आधार कार्ड बनने से बॉर्डर एरिया में देश की सुरक्षा में सेंध की आशंका जताते हुए सरकार से अब तक हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है।
आज विधानसभा में प्रश्नकाल-शून्यकाल नहीं होंगे
- विधानसभा में आज प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होंगे। शनिवार को जब विधानसभा चलती है तो प्रश्नकाल नहीं रखा जाता।
- लंबे समय बाद शनिवार के दिन विधानसभा की बैठक रखी गई है। आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे।
- बीजेपी विधायक केसाराम चौधरी और कांग्रेस विधायक रतन देवासी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर मंत्री जवाब देंगे।
- चौधरी ने मारवाड़ जंक्शन के जोजावर गांव में सरकारी जमीन पर प्लॉट काटकर गड़बड़िया करने के मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। इस पर राजस्व मंत्री जवाब देंगे।