मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 13 दिसंबर 2024 | जयपुर : बालोतरा में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने धरना स्थल मॉर्च्युरी से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली।
विशनाराम मेघवाल के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बालोतरा में आक्रोश रैली
इस दौरान प्रथम रेलवे अंडर ब्रिज के पास सड़क पर टायर जलाए गए। जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया गया। यहां कलेक्टर ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई। इधर, घटना के विरोध में बालोतरा का बाजार बंद है।
दलित मामलों के विशेषज्ञ भंवर मेघवंशी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि “एक दर्द आरोपी ने दिया और दूसरा ज़िद्दी प्रशासन दे रहा है,जो न्याय की लड़ाई लड़ रहे लोगों को देखना भी नही चाहता। कल बालोतरा बंद के दौरान 10 हजार लोग सड़कों पर थे। ये हज़ारों लोग एसपी,कलेक्टर के कार्यालय गए और उनसे मिलने की कोशिश की। दोनों आला अफ़सर ऑफ़िस में थे पर लोगों से मिलना तो दूर,ज्ञापन तक नहीं लिया। अंतत: निराश लोग ज्ञापन कलक्टर ऑफ़िस के एक क्लर्क की टेबल पर रख कर धरनास्थल पर लौट गए। हठधर्मिता की पराकाष्ठा है !”
मेघवंशी ने लिखा कि “बालोतरा मामले में अपडेट 10 दिसंबर को राजस्थान के बालोतरा जिले के असाडा गाँव में दलित युवा विशना राम की हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण ने निर्मम हत्या कर दी। चाकू से उसका पेट चीर दिया,हार्ट काट डाला,चाकू से छलनी युवा को हॉस्पिटल लाया गया। स्थिति गम्भीर होने पर रेफ़र किया गया। रात को एक बजे प्रशासन जागा। धरने पर आया और बोला कि वार्ता करते है। पोस्ट मार्टम करवा लो। हज़ारों लोग 3 दिन से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं।”
मेघवंशी ने यह भी कहा कि “वहाँ से बार बार कहा गया कि हमसे चर्चा करो,तब कोई नही आया। रात को एक बजे कलक्टर,एसपी और पूरी टीम आकर बात और पोस्टमार्टम करने का दबाव बनाती है। कल बालोतरा बंद था, लोग बहुत आक्रोश में थे, फिर भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। परंतु राज्य सरकार का रूख उपेक्षा का है,वह सुनवाई को तैयार नहीं है।”
आदिवासी और दलित मामलों के विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर राम लखन मीणा ने ट्विट्टर हैंडल लिखा
आदिवासी और दलित मामलों के विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर राम लखन मीणा ने गुजरात में एक महिला को अपने प्रसव के लिए समुचित चिकित्सीय सुविधा नहीं मिलने और बालोतरा में विशनाराम मेघवाल के परिजनों को न्याय नहीं मिलने की घटनाओं के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित अपील अपने ट्विटर हैंडल @ProfRLMeena पर पोस्ट की।
प्रोफ़ेसर मीणा ने दोनों दुर्तांत घटनाओं के वीडियो भी अपने ट्विट्टर हैंडल पर पोस्ट किये और साथ में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गाँधी, गृहमंत्री अमित शाह, वायनाड सांसद प्रियंका गाँधी, बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय ट्विटर हैंडल्स को टैग किया। इसमें लिखा कि;
प्रतिष्ठा में, महामहिम राष्ट्रपति जी
प्रतिलिपि: सूचनार्थ एवं आवश्यक अग्रिम कार्रवाई हेतु
माननीय प्रधानमंत्री जी
माननीय गृह मंत्री जी
आपसे आग्रह है कि राजस्थान और गुजरात में घटित इन दो दुर्दांत घटनाओं का संज्ञान लें और अगर थोड़ी भी मानवीय संवेदना बची हो तो दोषियों के खिलाफ़ त्वरित कार्रवाई करें।
बता दें, हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण द्वारा विशनाराम मेघवाल की चाकू से हत्या के बाद परिजन और समाज के लोग बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर तीन दिन से धरने पर बैठे हैं। लोगों का आरोप है कि अभी तक मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूरी है।
विशनाराम मेघवाल हत्याकांड की आवाज संसद में भी गूंजेगी
आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने परिजनों से बात की। विशनाराम मेघवाल हत्याकांड की आवाज संसद में भी गूंजेगी। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को संसद में उठायेंगे।
लोगों ने निकाली आक्रोश रैली
घटना के बाद तीन से धरने पर बैठे समाज और परिवार के लोगों ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान सड़क पर टायर जलाए गए। वहीं जुलूस के रूप में भीड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां घेराव करने के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मामले में आरोपियों को जल्द पकड़ने और मुआवजा दिलवाने की मांग की गई।