
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 10 जुलाई 2024 | जयपुर : भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 51 मिनट लंबा भाषण दिया। अपने पहले बजट भाषण में दीया कुमारी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं।
भजनलाल सरकार का पहला बजट ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’
सरकार आने वाले 5 साल में 4 लाख से ज्यादा नई नौकरी देगी। वहीं, पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। एससी-एसटी वर्ग में आने वाले सरकारी कर्मचारियों को सस्ता लोन भी दिया जाएगा। सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ काम करने वाली महिलाओं को भी सरकार कम ब्याज में लोन देगी, जबकि राजस्थान के स्कूली स्टूडेंट का मेरिट में आने पर टैबलेट और फ्री इंटरनेट की भी घोषणा की गई है।
बजट में हेल्थ और पुलिस विभाग में करीब 9 हजार नए पद भी सृजित करने की घोषणा की गई है। शहरी विकास के लिए बजट में 1300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। राजस्थान में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की घोषणा को एक बड़े डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।
बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने कई बार हंगामा भी किया। कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि बजट की घोषणाएं पुरानी हैं, जो उनकी सरकार ने की थी। अब इन्हें रिपीट किया जा रहा है। बजट में इस बार सरकार ने जयपुर शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करने की भी घोषणा की गई।
इसके साथ ही आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़ किलों पर रोप-वे भी बनाए जाएंगे। एसएमएस स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टेट ऑफ दि आर्ट अल्ट्रा फिटनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा। वहीं दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा।
सांगानेर और विद्याधर नगर में 165 करोड़ रुपए की सड़कें बनेगी
जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए 165 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसमें विद्याधर नगर के विभिन्न वार्डों में 75 करोड़ रुपए में सड़कों का निर्माण होगा। वहीं, मानसरोवर-सांगानेर एरिया में 90 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
जयपुर में इन जगहों पर एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव
- जनक मार्ग से शुरू होकर खातीपुरा मोड़ से क्वींस रोड होते हुए पुरानी चुंगी पर अंडरपास बनाते हुए झारखंड मोड़ से सिरसी रोड पर गौतम मार्ग तक एलीवेटेड रोड की डीपीआर बनाई जाएगी।
- सिरसी रोड पर राणा कुम्भा मार्ग से होते हुए सिरसी मोड़ तक एलिवेटेड रोड की डीपीआर बनाई जाएगी।
- नाड़ी का फाटक पर 86.89 करोड़ की लागत से 4 लेन का आरओबी।
- सीतावाली फाटक से बैनाड़ फाटक के बीच 14.37 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी)।
- जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर 95 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज।
- सालीग्रामपुरा फाटक पर 86 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवरब्रिज
जवाहर सर्किल तक एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी
- जयपुर में अम्बेडकर सर्किल से ओटीएस चौराहा और यहां से जवाहर सर्किल तक एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर तैयार की जाएगी।
- जयपुर में सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक 170 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रोड।
- जयपुर में कलेक्ट्री सर्किल से राजमहल चौराहे तक एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर बनाई जाएगी।
बजट में जयपुर के लिए ये की घोषणा
- जयपुर के विद्याधर नगर एरिया में 70 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज लाइनें बिछाई जाएगी।
- ट्रैफिक की समस्या का समाधान के लिए 1500 से ज्यादा पुलिस वॉलेंटियर्स दिए जाएंगे।
- आरयूएचएस जयपुर में नया ट्रोमा सेंटर बनेगा।
- सवाई मानसिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टेट ऑफ दि आर्ट अल्ट्रा फिटनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा।
- जयपुर के परकोटे और हैरिटेज बिल्डिंग के संरक्षण के लिए 100 करोड़ रुपए का प्लान बनाकर काम शुरू करवाया जाएगा।
- आमेर में लाइट एंड शो का बेहतर तरीके से करवाया जाएगा।
- दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा।
- आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़ किलो पर रोप-वे शुरू करवाया जाएगा, इसके लिए डीपीआर बनाई जाएगी।
- जयपुर एयरपोर्ट की टर्मिनल कैपेसिटी को 50 लाख यात्री प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 70 लाख करने और नया टर्मिनल भी बनाया जाएगा।
- जयपुर में इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जाएगी।
- जयपुर मेट्रो रेल को सेंट्रल के सहयोग से बजट दिया जाएगा, ताकि मौजूदा प्रोजेक्ट्स का काम करवाया जा सके।
- जयपुर शहर में एलिवेटेड सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।
- जयपुर के पर्यटन स्थलों पर आईटी से संबंधित कार्य करवाए जाएंगे।
- जयपुर में पौधा रोपण और पार्क के विकास कार्य के लिए अलग से बजट दिया जाएगा।
- जयपुर में नाहरगढ़ जैविक उद्यान बनेगा। 20 करोड़ की लागत से वॉक इन एवियरी बनाई जाएगी।
- झालाना में फॉरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी।
- जयपुर में अटल इनोवेशन इंस्टीट्यूट बनाया जाएगा, जिसमें इनोवेशन से संबंधित लोगों को प्लेटफार्म दिया जाएगा।
भजनलाल सरकार ने इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा फोकस किया है। जलजीवन मिशन में इस साल 15 हजार करोड़ खर्च कर 25 लाख ग्रामीण घरों में नलों से पानी पहुंचाने की घोषणा की गई है। एनर्जी सेक्टर में 2031-32 का टारगेट रखकर 2.25 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे।
बजट में पांच साल में 13 हजार किमी लंबाई का सड़क नेटवर्क विकसित करने की घोषणा की है, इस पर 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। प्रदेश में पहली बार 2750 किमी से अधिक की लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे, इसके लिए 30 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाई जायेगी।
प्रदेश में एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी लाई जायेगी। प्रदेश में 4 राम-जानकी औद्योगिक क्षेत्र बनाने का ऐलान किया गया है। बाड़मेर के धर्मपुरा, उदयपुर के माल की तूस, पाली के वरकाना और बूंदी के नैनवा में रामजानकी औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे।
इसमें थीम बेस्ड इंडस्ट्री पार्क, ट्रांसपोर्ट के लिए रिसर्च और टेक्नॉलोजी और ग्रीन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जायेगा। टैक्सटाइल पॉलिसी, राजस्थान वेयरहाउसिंग पॉलिसी, नई एमएसएमई पॉलिसी लाने की घोषणा की है। इस साल होने वाले इन्वेस्टर समिट के साथ नॉन रेसिडेंट राजस्थान कॉन्क्लेव आयोजित होगा।