मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 19 जुलाई 2024 | जयपुर : विधानसभा में माइक बंद करने का विवाद एक बार फिर गर्माता दिख रहा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्रियों के साथ अब विधानसभा स्पीकर पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। जूली ने स्पीकर की तुलना धृतराष्ट्र तक से करते हुए उन पर पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का विधानसभा में माइक बंद करने पर हंगामा
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- सदन में मंत्री जिस तरह का व्यवहार रहे हैं। अध्यक्ष उसको संरक्षण दे रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहे हैं। ऐसा मैंने कभी नहीं देखा कि आप नेता प्रतिपक्ष का माइक बंद कर दें।
मेरा दूसरी बार माइक बंद कर दिया, इतनी गुंडागर्दी और तानाशाही है। मंत्री कोई असंसदीय शब्द कहें। हम विरोध करें तो वो सुनते नहीं, यह उनकी हालत है। कब से मोदीजी, भजनलाल जी कर रहे हो, प्रश्न का जवाब दीजिए।
‘गुंडागर्दी बर्दाश्त करने वाले नहीं’
जूली ने कहा- आप किस दिशा में विधानसभा को लेकर जाना चाहते हो। इस विधानसभा की महान परंपराएं रही हैं। आंख बंद कर रहे हो, धृष्टराष्ट्र बन रहे हो। मैंने कभी जीवन में नहीं देखा। खूब विरोध होता है, विपक्ष भी सवाल उठाता है।
हम भी सत्ता में रहे हैं, विपक्ष अपनी बात रखता था,सत्ता अपने पक्ष तरीके से उठाता है लेकिन इस प्रकार की तानाशाही, हिटलर शाही हमने नहीं देखी। इस प्रकार की गुंडागर्दी हम बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं, अगर यह लोग तरीके से नहीं चलेंगे तो हम सदन नहीं चलने देंगे।
जूली ने कहा- ये सदन में हिंदू मुस्लिम की बात करना चाह रहे हैं। जाति धर्म की बात करना चाह रहे हैं। कौन लोग हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं, हम इनसे पूछना चाहते हैं। आप बकवास करके सदन में जिस तरह का माहौल पैदा करो कि हम लोग उठकर चले जाएं।
हमने जनजाति की डिमांड पर मंत्री का रिप्लाई सुना। जनजाति विकास के मंत्री भी नए थे लेकिन बार-बार हमारे पूर्व मंत्री को इंगित कर रहे थे, ऐसा होता नहीं है अध्यक्ष को इंगित करते हैं फिर भी हमने उनको सुना।
‘मंत्रीजी सदन को गुमराह कर रहे हैं’ कांग्रेस विधायक
- कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से देन की घोषणा नहीं थी, किसानों को 12 हजार रुपए देने की घोषणा की थी, आप साफ बताइए बढ़ा हुआ पैसा कब देंगे। मंत्री सदन को गुमराह कर रहे हैं।
- मंत्री ने कहा कि किसानों को सम्मान निधि देंगे, कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी नहीं की।
- दक ने कहा कि मुख्यमंत्री सम्मान निधि में 65 लाख किसानों को सम्मान निधि दी है। कांग्रेस सरकार ने तो किसानों से छलावा किया। 10 दिन में कर्ज माफी की बात कहकर कर्ज पूरे पांच साल में माफ नहीं किया। हमने जो घोषणा की है उसे पूरा करेंगे। पीछे नहीं हटेंगे।
- नेता प्रतिपक्ष ने टीकाराम जूली ने कहा कि हर साल बढ़ा हुआ पैसा देने की घोषणा की थी। अब यह साल निकल गया, अब तक बढ़ा हुआ किसान सम्मान निधि का पूरा पैसा नहीं दिया। पूरा साल निकल गया, कब तक पैसा देंगे। इस पर मंत्री ने कहा कि सरकार घोषणा पूरा करेगी।
- विधानसभा में किसान सम्मान निधि का बढ़ा हुआ पैसा नहीं देने से जुड़े सवाल पर मंत्री के जवाब से नाराज कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया।
- कांग्रेस विधायक मनीष यादव के सवाल का जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री गौतम दक पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ करने लगे।
- मंत्री ने कहा कि हम पीएम मोदी और सीएम का आभार जताते हैं जिन्होंने किसान सम्मान निधि बढ़ाने की घोषणा की। चरणबद्ध तरीके से बढ़ा हुआ पैसा किसानों को देंगे।
- इसी बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा प्रश्नकाल है प्रश्न का उत्तर दीजिए। कब से मोदीजी, भजनलालजी कर रहे हो? कौन हटा रहा है मंत्री पद से, जवाब दीजिए।
भील प्रदेश का मुद्दा फिर उठने के आसार
- विधानसभा में आज बीएपी विधायक फिर भील प्रदेश का मुद्दा उठा सकते हैं। बीएपी विधायक कल भी सदन में भील प्रदेश की मांग वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे थे।
- आज भी इस मुद्दे को उठाने की तैयारी है। जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी भील प्रदेश की मांग खारिज कर चुके हैं।
- कांग्रेस ने भी भील प्रदेश की मांग पर सदन में अब तक बीएपी का साथ नहीं दिया है।