मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 03 अगस्त 2024 | जयपुर : अमेरिका चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी से भारतीय मूल की कमला हैरिस राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए चल रहे चुनाव में उन्होंने जीत के लिए जितने डेलिगेट्स का समर्थन चाहिए होता है, उतना हासिल कर लिया है।
कमला हैरिस होंगी डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार
डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की चेयर जैमी हैरिसन ने शुक्रवार को कहा कि 4 हजार डेलिगेट्स में से मेजॉरिटी वोट्स कमला को मिल चुके हैं। 1 अगस्त से शुरू हुई वोटिंग 6 अगस्त तक चलेगी। उसके बाद ही उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा होगी।
इससे अब यह साफ हो गया है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ कमला चुनाव लड़ेंगी। वे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाली अमेरिका की पहली अश्वेत महिला और साउथ एशियन महिला होंगी।
चुनाव में मेजॉरिटी वोट्स मिलने के बाद कमला ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर नामांकन स्वीकार करूंगी। राष्ट्रपति पद के लिए कमला की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा के बाद नए सिरे से चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगी। अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। अगले साल जनवरी में नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बाइडेन के हटने के 24 घंटे में कमला को मिला था समर्थन
21 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस लेने की घोषणा की थी। तब उन्होंने कमला का नाम आगे बढ़ाया था। इसके बाद हैरिस ने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। बराक और मिशेल ओबामा ने शुक्रवार को जारी एक वीडियो में भारतवंशी कमला हैरिस की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।
बाइडेन के पीछे हटने के अगले ही दिन 22 जुलाई को कमला ने डेमोक्रेटिक पार्टी से नॉमिनेशन के लिए बहुमत हासिल कर लिया था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला हैरिस को 4 हजार में से 1976 डेलिगेट्स का समर्थन मिल गया था।
इसके बाद 26 जुलाई को उन्होंने नॉमिनेशन के लिए फॉर्म भरते हुए आधिकारिक तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। बाइडेन के रेस से हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी बड़े नेता कमला हैरिस को समर्थन दे चुके हैं। इनमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा समेत बिल और हिलेरी क्लिंटन शामिल हैं।
4 पोल्स में हैरिस आगे, 8 में ट्रम्प को बढ़त
बाइडेन के चुनाव से बाहर होने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी को फायदा मिला है। कम से कम 4 पोल्स में कमला हैरिस, ट्रम्प से आगे चल रही हैं। हालांकि, अभी भी ज्यादा पोल्स में ट्रम्प आगे हैं। ट्रम्प कम से कम 8 पोल्स में हैरिस से आगे चल रहे हैं, लेकिन यहां पर उनके बीच मार्जिन कम हो रहा है।
31 जुलाई को जारी इकोनॉमिस्ट/यूगोव पोल्स में हैरिस, ट्रम्प से दो प्वाइंट से आगे हैं। कमला को 46% वहीं ट्रम्प को 44% वोटर्स की पसंद हैं। 30 जुलाई को जारी रॉयटर्स/इप्सोस पोल्स में भी हैरिस एक प्वाइंट से आगे हैं। इसमें कमला को 43% वहीं, ट्रम्प को 42% लोगों की पसंद बताया गया है।
सर्वे में कमला ने ट्रम्प को पछाड़ा
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कमला का नाम सामने आने के बाद से अमेरिकी पोल्स में डेमोक्रेटिक पार्टी की परफॉर्मेंस बेहतर हो गई है। मॉर्निंग कंसल्ट पोल के मुताबिक 7 अहम राज्यों में से अब कमला 4 में रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रम्प से आगे हैं।
रॉयटर्स और इप्सोस के सर्वे में भी हैरिस ट्रम्प से आगे निकल गई हैं। वहीं ट्रम्प 2 राज्यों में लीड कर रहे हैं। एक सीट पर मुकाबला बराबरी का है। जबकि बाइडेन के चुनाव मैदान में रहते समय वे इन सभी राज्यों में ट्रम्प से पिछड़ रहे थे। दूसरी ओर, कमला ने डेमोक्रेटिक पार्टी में अपना प्रभाव और बढ़ा लिया है।
ट्रम्प बोले- कमला भारतीय हैं या अश्वेत यह साफ नहीं
इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राज्य एरिजोना में एक रैली के दौरान ट्रम्प की पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने कमला हैरिस को नकली कहा है। वेंस ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कमला कनाडा में पली-बढ़ी हैं।
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक इंटरव्यू के दौरान हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाए। ट्रम्प ने कहा कि कमला हैरिस हमेशा से खुद को भारतीय विरासत से जुड़ा बताती थीं, लेकिन अचानक कुछ साल पहले वे अश्वेत हो गईं।
ट्रम्प ने कहा कि उन्हें कई सालों तक पता नहीं था कमला अश्वेत हैं, उन्हें लगता रहा कि वे भारतीय मूल की हैं। अब कुछ सालों से कमला खुद को अश्वेत बताने लगी हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कमला चाहती हैं कि वे अश्वेत महिला के तौर पर दुनिया में जानी जाएं, इसलिए मुझे नहीं पता कि वे भारतीय हैं या अश्वेत।
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने पर गर्व
इस मौके पर उपराष्ट्रपति हैरिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने पर गर्व है। मैं अगले सप्ताह आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करूंगी। यह अभियान लोगों के एक साथ आने के बारे में है, जो देश के प्यार से प्रेरित हैं, ताकि हम जो हैं उसमें से सर्वश्रेष्ठ के लिए लड़ सकें।
ऐसा करने वाली पहली भारत व अफ्रीकी मूल की महिला बनी हैरिस
राष्ट्रपति पद के टिकट पर शीर्ष पर पहुंचने वाली वह पहली भारत व अफ्रीकी मूल की महिला बन गई हैं। डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष जैमे हैरिसन ने वोटों की वर्चुअल रोल कॉल की समाप्ति के बाद कहा, मुझे यह पुष्टि करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि उपराष्ट्रपति हैरिस ने सभी डेलीगेट्स प्रतिनिधियों से बहुमत से अधिक वोट हासिल किए हैं और मतदान समाप्त होने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार होंगी।
अगले सप्ताह वर्चुअल वोटिंग अवधि समाप्त होने के बाद हैरिस आधिकारिक तौर पर नामांकन स्वीकार कर लेंगी। वह 22 अगस्त को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में इसे औपचारिक रूप से स्वीकार करेंगी। अगले कुछ दिनों में, वह उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की भी घोषणा कर सकती हैं।