फर्जी निकाह केस में इमरान खान को फौरन रिहाई के आदेश

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 13 जुलाई 2024 | जयपुर : फर्जी निकाह केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इस्लामाबाद कोर्ट ने शनिवार को रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि उन्हें फौरन छोड़ा जाए।

फर्जी निकाह केस में इमरान खान को फौरन रिहाई के आदेश

इमरान खान एक साल से 3 अलग-अलग मामलों में जेल में बंद थे। इस आदेश के बाद उनकी रिहाई हो सकती है। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( PTI) के चेयरमैन गौहर खान ने इस फैसले को देश की जीत बताया है।

इमरान 350 दिनों से रावलपिंडी की अदियाला जेल में हैं। इस्लामाबाद की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को तोशाखाना केस में दोषी करार दिया था। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

इसके बाद उन्हें 2 और मामलों में दोषी करार दिया गया था। इमरान खान अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ। इद्दत केस की सुनवाई के लिए लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे थे। इमरान खान के एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर 5 जुलाई को हुए एक पोस्ट में इस साल 8 फरवरी को हुए आम चुनावों को फर्जी बताया था।

जिन 3 मामलों में दोषी थे इमरान उन सब में रिहा

केस- 1 बुशरा बीबी के पूर्व पति, खावर फरीद मनेका ने बुशरा और इमरान पर आरोप लगाया था कि दोनों ने गैर इस्लामिक तरीके से शादी की है। बुशरा के तलाक के बाद इद्दत का समय पूरा होने से पहले ही खान ने उनसे शादी कर ली थी।

इस मामले में 3 फरवरी को बुशरा और इमरान को दोषी ठहराया गया था। उन्हें 7 साल की सजा और 5 लाख पाकिस्तानी रूपए का जुर्माना लगाया था। इस केस में उन्हें आज रिहाई मिल गई।

केस-2 इससे पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 3 जून को इमरान खान को सबूतों के अभाव में साइफर केस (सीक्रेट लेटर चोरी) में बरी कर दिया था। उनको इस्लामाबाद की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी। इमरान खान को 29 अगस्त 2023 को साइफर गेट स्कैंडल में हिरासत में लिया गया था।

केस-3 तोशाखाना केस में खान को 1 अप्रैल को रिहा कर दिया गया था। उनकी 14 साल की सजा को रद्द कर दिया गया था। अल-कादिर ट्रस्ट केस में ही खान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मुल्क में फौज के कई अहम ठिकानों पर हमले हुए थे। 2 दिन बाद उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी।

अल-कादिर ट्रस्ट केस में ही खान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मुल्क में फौज के कई अहम ठिकानों पर हमले हुए थे। 2 दिन बाद उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी।

इमरान जेल से बाहर आए तो क्या होगा?

डॉन के मुताबिक, अगर इमरान जेल से बाहर आते हैं तो, वे पाकिस्तान में दोबारा चुनाव की मांग को उठाएंगे। इस साल हुए आम चुनाव में इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी आधिकारिक तौर पर हिस्सा नहीं ले पाई थी। 

इमरान खान पाकिस्तान के चीफ जस्टिस काजी फैज इसा और चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान रजा पर साजिश रचने के आरोप लगाते रहे हैं। इमरान खान के बाहर आने के बाद पाकिस्तान में दोबारा चुनाव की मांग तेजी पकड़ सकती है।

इमरान खान पहले ही भूख हड़ताल की धमकी दे चुके हैं। ऐसे में उनकी पार्टी दोबारा चुनाव की मांग को लेकर सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकती है।

जेल में रहकर भी सबसे ज्यादा सीटें जीतीं

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए। इनसे पहले खान को एक के बाद एक लगातार 3 मामलों में दोषी करार दे दिया गया था। इससे वे चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाए थे। चुनाव से पहले उनकी पार्टी चुनाव चिन्ह छीन लिया गया था। पार्टी के सभी नेता निर्दलीय चुनाव लड़े थे। इसके बावजूद खान की पार्टी PTI के समर्थक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 342 सीटों में से 93 सीटें मिलीं।

सायफर और तोशाखाना केस के बारे में जानिए…

सायफर केस- इस केस की चार्जशीट में पूर्व प्रधानमंत्री के पास एक सीक्रेट लेटर यानी साइफर होने की बात कही गई। खान पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने देश की गोपनीय जानकारी का गलत इस्तेमाल किया।

इस साइफर को पिछले साल मार्च में अमेरिका में तैनात पाकिस्तानी एम्बेसेडर असद मजीद खान ने विदेश मंत्रालय को भेजा था। खान ने इसे पढ़ने के बहाने अपने पास रख लिया और बाद में कहा कि यह लेटर खो गया है। हालांकि, वो साइफर को कई रैलियों में खुलेआम लहरा चुके हैं।

तोशाखाना केस- इमरान पर आरोप थे कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न देशों से मिले गिफ्ट को बेच दिया था। इमरान ने चुनाव आयोग को बताया था कि उन्होंने तोशाखाने से इन सभी गिफ्ट्स को 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा था, बेचने पर उन्हें 5.8 करोड़ रुपए मिले थे। बाद में खुलासा हुआ कि यह रकम 20 करोड़ से ज्यादा थी।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए 

MOOKNAYAK MEDIA

At times, though, “MOOKNAYAK MEDIA’s” immense reputation gets in the way of its own themes and aims. Looking back over the last 15 years, it’s intriguing to chart how dialogue around the portal has evolved and expanded. “MOOKNAYAK MEDIA” transformed from a niche Online News Portal that most of the people are watching worldwide, it to a symbol of Dalit Adivasi OBCs Minority & Women Rights and became a symbol of fighting for downtrodden people. Most importantly, with the establishment of online web portal like Mooknayak Media, the caste-ridden nature of political discourses and public sphere became more conspicuous and explicit.

Related Posts | संबद्ध पोट्स

क्वाड शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी चीन का नाम लेने से भी क्यों डरते हैं

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 22 सितंबर 2024 | जयपुर :  क्वाड शिखर सम्मेलन में सभी चार देशों (भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) के राष्ट्राध्यक्ष ने एक संयुक्त बयान जारी किया। जिसमें सभी नेताओं ने आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद पर चिंता जाहिर की है। इसके अलावा क्वाड नेताओं ने पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति पर अपनी राय रखी है।

क्वाड शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी चीन का नाम लेने से भी क्यों डरते हैं

पीएम मोदी के स्टेटमेंट में चीन शब्द का जिक्र तक नहीं है। जबकि सभी देशों ने खुलकर चीन का नाम लिया है, भारत के अपने ऑफिसियल स्टेटमेंट के प्रेस नोट तक से चीन का नाम गायब है।   आखिरकार ऐसा क्या है कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से भी क्यों डरते हैं।

क्वाड शिखर सम्मेलन 2024

डेलावेयर में क्वाड नेताओं के छठे शिखर सम्मेलन में भाग लिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 21 सितंबर, 2024 को विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड नेताओं के छठे शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन अमरीका के राष्ट्रपति महामहिम श्री जोसेफ आर. बाइडेन ने किया था। शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री महामहिम श्री एंथनी अल्बानीज़ और जापान के प्रधानमंत्री महामहिम श्री फुमियो किशिदा भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने और वैश्विक कल्याण के लिए क्वाड को एक संगठन के रूप में सशक्त बनाने की राष्ट्रपति बाइडेन की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता के लिए उनको धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय दुनिया तनाव एवं संघर्ष से ग्रस्त है और ऐसी विषम परिस्थितियों में साझा लोकतांत्रिक विचारों तथा मूल्यों के साथ क्वाड भागीदार देशों का एक साथ एक मंच पर आना मानवता के लिए महत्वपूर्ण है।

श्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि क्वाड संगठन कानून के शासन, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान एवं विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ खड़ा है।

उन्होंने यह भी कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी और समृद्ध बनाना क्वाड देशों का साझा उद्देश्य है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि क्वाड यहां बने रहने, सहायता पहुंचाने, साझेदारी करने और हिंद-प्रशांत देशों के प्रयासों को पूरक बनाने के लिए है।

संगठन के नेताओं ने इस बात पर जोर दिया है कि क्वाड “वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत” के रूप में उभर कर सामने आया है। इस संबंध में हिंद-प्रशांत क्षेत्र और समग्र रूप से वैश्विक समुदाय की विकास प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए निम्नलिखित घोषणाएं की गयी हैं:

  1. “क्वाड कैंसर मूनशॉट”, सर्वाइकल कैंसर से लड़कर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जीवन बचाने के लिए एक अभूतपूर्व साझेदारी।
  2. “हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए समुद्री पहल” (मैत्री) का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र भागीदार देशों को आईपीएमडीए और अन्य क्वाड गतिविधियों के माध्यम से प्रदान किए गए उपकरणों का अधिकतम उपयोग करने में सक्षम बनाना है।
  3. पहली बार अंतर-संचालन सहभागिता क्षमता में सुधार और समुद्री सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए 2025 में “क्वाड-एट-सी शिप ऑब्जर्वर मिशन”।
  4. “भविष्य की साझेदारी हेतु क्वाड बंदरगाह”, जिसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र में टिकाऊ और लचीले पत्तन बुनियादी ढांचे के विकास का सहयोग करने के लिए क्वाड की सामूहिक विशेषज्ञता का उपयोग किया जाएगा।
  5. हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके बाहर “डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के विकास एवं विस्तार के लिए क्वाड सिद्धांत”।
  6. क्वाड की सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखलाओं में लचीलापन बढ़ाने के लिए “सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला आकस्मिकता नेटवर्क सहयोग ज्ञापन”।
  7. हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में उच्च दक्षता वाली किफायती शीतलन प्रणालियों की तैनाती और विनिर्माण सहित ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्वाड के सामूहिक प्रयास।
  8. भारत द्वारा मॉरीशस के लिए अंतरिक्ष आधारित वेब पोर्टल की स्थापना, ताकि मौसम की चरम स्थितियों में होने वाली घटनाओं और जलवायु प्रभाव की अंतरिक्ष आधारित निगरानी के उद्देश्य से मुक्त विज्ञान की अवधारणा को बढ़ावा दिया जा सके।
  9. भारत ने क्वाड एसटीईएम फेलोशिप के तहत एक नई उप-श्रेणी की घोषणा भी की है, जिसके तहत हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थान में 4 वर्षीय स्नातक स्तर के इंजीनियरिंग कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।

पूर्वी और दक्षिण चीन सागर पर रखी अपनी बात

पूर्वी और दक्षिण चीन सागर पर रखी अपनी बात पूर्वी और दक्षिण चीन सागर का जिक्र करते हुए क्वाड नेताओं ने कहा, ‘हम पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं। हम विवादित विशेषताओं के सैन्यीकरण और दक्षिण चीन सागर में बलपूर्वक और डराने-धमकाने वाले युद्धाभ्यासों के बारे में अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करना जारी रखते हैं। हम खतरनाक युद्धाभ्यासों के बढ़ते उपयोग सहित तट रक्षक और समुद्री मिलिशिया जहाजों के खतरनाक उपयोग की निंदा करते हैं। हम अन्य देशों की अपतटीय संसाधन दोहन गतिविधियों को बाधित करने के प्रयासों का भी विरोध करते हैं। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि समुद्री विवादों को शांतिपूर्वक और अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार हल किया जाना चाहिए, जैसा कि UNCLOS में परिलक्षित होता है।’

यूक्रेन युद्ध पर की चर्चा

यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर भी क्वाड नेताओं ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, “हम यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हैं, जिसमें भयानक और दुखद मानवीय परिणाम शामिल हैं। हम में से प्रत्येक ने युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन का दौरा किया है, और इसे प्रत्यक्ष रूप से देखा है। हम अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुरूप एक व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी शांति की आवश्यकता को दोहराते हैं, जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान सहित संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप है।”

यह भी पढ़ें : बिड़ला-अडानी को चूना पत्थर की खदान, औने-पौने दामों क्यों दे रही है भजनलाल सरकार

संगठन के नेताओं ने वर्ष 2025 में भारत द्वारा क्वाड नेताओं के अगले शिखर सम्मेलन की मेजबानी का स्वागत किया है। बैठक के दौरान क्वाड एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए क्वाड विलमिंगटन घोषणा-पत्र को अपनाया गया।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए 

लेबनान में पेजर वॉकी-टॉकी के बाद अब सोलर सिस्टम में धमाके

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 19 सितंबर 2024 |   जयपुरलेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी के बाद अब सोलर सिस्टम में धमाके हुए हैं। पिछले 2 दिन में धमाकों के तीन पैटर्न में 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3500 से ज्यादा घायल हैं।

लेबनान में पेजर वॉकी-टॉकी के बाद अब सोलर सिस्टम में धमाके

लेबनान में पेजर वॉकी-टॉकी के बाद अब सोलर सिस्टम में धमाके

लेबनान में ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह संगठन के लड़ाके इजराइली हैकिंग से बचने के लिए मोबाइल फोन की जगह पेजर और वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, राजधानी बेरूत में बड़ी संख्या में घरों पर सोलर सिस्टम लगे हुए हैं। हिजबुल्लाह ने इन हमलों के पीछे इजराइल का हाथ बताया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को इस मामले में आपात बैठक बुलाई है।

पेजर ब्लास्ट में मारे गए लोगों का बुधवार को जनाजा निकल रहा था। इस दौरान गाड़ी में रखे वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हो गया।

पेजर ब्लास्ट में मारे गए लोगों का बुधवार को जनाजा निकल रहा था। इस दौरान गाड़ी में रखे वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हो गया।

लेबनान में 2 दिन में धमाकों के 3 तरीके

  • पहला: मंगलवार, करीब 3000 पेजर में ब्लास्ट; 12 मौतें, 3000 घायल
  • दूसरा: बुधवार, वॉकी-टॉकी में धमाके; 20 मौतें, 450 घायल
  • तीसरा: गुरुवार, सोलर सिस्टम में धमाका; 06 घायल

लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट की तस्वीरें…

बुधवार को वॉकी-टॉकी ब्लास्ट से एक कार में आग लग गई।
बुधवार को वॉकी-टॉकी ब्लास्ट से एक कार में लगी आग
बुधवार को एक इमारत में आग लग गई। बताया गया कि यहां भी वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हुआ।
बुधवार को एक इमारत में आग लग गई। बताया गया कि यहां भी वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट
बेरूत को मंगलवार को रोजमर्रा के काम करने के दौरान लोगों के पेजर्स में ब्लास्ट हुए।
बेरूत को मंगलवार को रोजमर्रा के काम करने के दौरान लोगों के पेजर्स में ब्लास्ट

गाजा ने उत्तरी सीमा पर भेजे गए इजराइली सैनिक

लेबनान में हमलों के बीच इजराइली ने अपने कई सैनिकों को गाजा से नॉर्दर्न बॉर्डर शिफ्ट किया है। अलजजीरा के मुताबिक, इजराइली के इजराइल के नॉर्दर्न कमांड के मेजर-जनरल ओरी गोर्डिन ने कहा, “हमारा मिशन साफ है। हम सुरक्षा की स्थिति को बदलने के लिए तैयार हैं।” मिलिट्री ने बताया कि उन्होंने इसी हफ्ते इजराइल की उत्तरी सीमा पर युद्धाभ्यास भी किया था।

CNN के मुताबिक वॉकी-टॉकी बनाने वाली जापानी कंपनी आईकॉम इंक ने लेबनान में जिस मॉडल के वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल हो रहा था उसका प्रोडक्शन 10 साल पहले ही बंद हो गया था। कंपनी ने कहा कि वो अभी तय नहीं कर पाई है कि ब्लास्ट होने वाले वॉकी-टॉकी नकली हैं या फिर उनकी ही कंपनी के हैं।

ईरान ने कहा है कि वह लेबनान में घायल हुए राजदूत मोजतबा अमानी का बदला लेगा। ईरानी मिशन ने संयुक्त राष्ट्र में बुधवार को कहा कि उसके पास इस तरह के अपराधों का जवाब देने के लिए जरूरी कदम उठाने का अधिकार है।

लेबनान में मंगलवार को हुए पेजर धमाके में ईरान के राजदूत घायल हो गए थे। NYT के मुताबिक इस हमले में मोजतबा की एक आंख खराब हो गई और दूसरी आंख में भी चोट लगी है। हालांकि बाद में ईरान ने दावा किया था कि उसके राजदूत घायल हुए हैं मगर उनकी आंख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

CNN के मुताबिक इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इजराइल डिफेंस फोर्स के साथ-साथ देश की सुरक्षा एजेंसी शिन बेत और उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद के उपलब्धियों की तारीफ की है।

अमेरिका बोला- लेबनान ब्लास्ट में हमारा हाथ नहीं

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कहा कि लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी ब्लास्ट में अमेरिका शामिल नहीं है। CNN के मुताबिक अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट से 48 घंटों में तीसरी बार बात की।

ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका मिडिल ईस्ट में तनाव को कम करने में जुटा हुआ है। इससे पहले दोनों नेताओं ने मंगलवार को 2 बार बातचीत की थी। पहली बातचीत में गैलेंट ने बताया था कि इजराइल, लेबनान में एक ऑपरेशन करने जा रहा है। हालांकि उन्होंने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी।

अलजजीरा के मुताबिक जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने कहा कि इजराइल पूरे मिडिल ईस्ट को जंग में धकेलने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजराइल पर लगाम लगाने और उसपर प्रतिबंध लगाने की अपील की। लेबनान में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह आज शाम साढ़े 7 बजे (भारतीय समयानुसार) पहला संबोधन देंगे।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री पर नाराज हुए नेतन्याहू

ब्रिटेन ने कुछ दिन पहले इजराइल को भेजे जाने वाले 30 तरह के हथियारों के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया था। इसे लेकर PM नेतन्याहू ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार हथियारों की बिक्री रोककर इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार को कमजोर कर रही है। नेतन्याहू ने कहा कि इससे हमास को फायदा पहुंचेगा।

इजराइली PM ने ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव सरकार का जिक्र करते हुए ब्रिटिश अखबार डेली मेल से कहा कि 7 अक्टूबर के हमास नरसंहार के बाद, पिछली ब्रिटिश सरकार ने हमारा खुला समर्थन किया था लेकिन लेबर सरकार की नीति इस मामले में साफ नहीं है।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें लेबनान में हुए ब्लास्ट के बारे में पहले से जानकारी थी। पेजर ब्लास्ट के बाद पेजर पर ताइवानी ब्रांड गोल्ड अपोलो के लेबल दिखाई दिए थे। जब ताइवान से पूछा गया कि क्या इजराइल ने हमले के बारे में ताइवान को पहले बता दिया था। इस पर ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

बेरूत में घरेलू सोलर सिस्टम को भी निशाना बनाया

बेरूत समेत कई शहरों में घरों के सोलर सिस्टम में भी धमाके हुए। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर अचानक हुए इन धमाकों के बाद लोग घबरा कर सड़कों पर जमा हो गए। लेबनान के टायरे शहर में सोलर सिस्टम में धमाके से एक परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

लेबनान सरकार ने सड़कों पर सिविल डिफेंस के सदस्यों को उतारा है। धमाकों से क्षतिग्रस्त हुए घरों के लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। सोलर पैनल में विस्फोट का कनेक्शन पेजर और वॉकी टॉकी से है या नहीं ये अभी तक पता नहीं चल पाया है।

ईरानी समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक लेबनान से 95 लोग बेहतर इलाज के लिए ईरान भेजे गए हैं। ईरानी चैनल पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में मरीजों को स्ट्रेचर पर प्लेन में ले जाते हुए दिखाया गया है। उनके सिर और आंखों पर पट्टियां लगी हुई हैं।

वॉकी टॉकी बनाने वाली जापानी कंपनी ने जांच शुरू की

जिन वॉकी-टॉकी में धमाके हुए हैं, उस पर ICOM V82 लिखा है जो कि जापान में बनती हैं। इसे बनाने वाली कंपनी आईकॉम इंक ने कहा कि वे इस दावे की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इस बारे में साफ जानकारी मिलती है वे इस बारे में बताएंगे।

जापानी कंपनी ने कहा कि वे इस दावे की जांच कर रहे हैं कि उनकी बनाई वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हुआ है।
जापानी कंपनी ने कहा कि वे इस दावे की जांच कर रहे हैं कि उनकी बनाई वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हुआ
UNGA में फिलिस्तीन से जुड़े प्रस्ताव पर वोटिंग, भारत ने नहीं लिया हिस्सा। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में फिलिस्तीन से जुड़े प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। हालांकि, भारत ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। प्रस्ताव में मांग की गई थी कि इजराइल, कब्जे वाले फिलिस्तीनी इलाके में अपनी अवैध मौजूदगी को 12 महीने के भीतर हटाए।

इस प्रस्ताव के पक्ष में 124 देशों ने वोटिंग की। अमेरिका, अर्जेंटीना, हंगरी समेत 14 देशों ने विरोध में मतदान किया। वहीं, भारत, यूक्रेन, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत 43 देशों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

आगे क्या… तनाव फैलेगा, ईरान पर जवाबी हमले का दबाव बढ़ रहा

जानकारों के मुताबिक इजराइल के इस आक्रामक रवैये से मिडिल ईस्ट में ईरान की साख पर चोट पहुंची है। इजराइल ने ईरान समर्थक लेबनान के हिजबुल्ला को निशाने पर लिया है। ऐसा कर इजराइल अब ईरान को भड़का रहा है, जिससे ईरान मजबूर होकर जवाब दे।

हिजबुल्लाह का पूरा नेटवर्क ईरान के सपोर्ट से ही चलता है। हिजबुल्लाह ने कहा कि वे इसका बदला लेंगे और इजराइल को अनोखी सजा देंगे। हिजबुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह गुरुवार को लोगों को संबोधित करेंगे।

हिजबुल्लाह ने सदस्यों को दिए थे पेजर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन पेजर्स में विस्फोट हुआ, उन्हें हाल ही में हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों को इस्तेमाल करने को दिया था। गाजा जंग शुरू होने के बाद हिजबुल्लाह ने अपने सदस्यों को मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने को मना किया था।

इजराइल के किसी संभावित हमले से बचने के लिए यह सलाह दी गई थी। जुलाई में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने लोगों से मोबाइल डिवाइस और सीसीटीवी का इस्तेमाल बंद करने को कहा था, क्योंकि उन्हें डर था कि इजराइली एजेंसी इन्हें हैक कर सकती है।

कौन है हिजबुल्लाह

हिजबुल्लाह शब्द का अर्थ पार्टी ऑफ गॉड है। यह संगठन खुद को शिया इस्लामिक पॉलिटिकिल, मिलिट्री और सोशल आर्गनाइजेशन बताता है। हिजबुल्लाह लेबनान का ताकतवर ग्रुप है। अमेरिका और कई देशों ने इसे आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है।

यह भी पढ़ें :‘अडाणी ग्रुप से जुड़े 6 स्विस बैंक अकाउंट से 2602 करोड़ फ्रीज’ हिंडनबर्ग रिसर्च

1980 की शुरुआत में लेबनान पर इजराइल के कब्जे के दौरान इसे ईरान की मदद से बनाया गया था। 1960-70 के दशक में लेबनान में इस्लाम की वापसी के दौरान इसने धीरे-धीरे जड़ें जमानी शुरू कर दी थीं।

ऐसे तो हमास सुन्नी फिलिस्तीनी संगठन है, जबकि ईरान के सपोर्ट वाला हिजबुल्लाह शिया लेबनानी पार्टी है, लेकिन इजराइल के मुद्दे पर दोनों संगठन एकजुट रहते हैं। 2020 और 2023 के बीच, दोनों गुटों ने इजराइल के साथ UAE और बहरीन के बीच समझौते का विरोध किया था।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Color

Secondary Color

Layout Mode