
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 19 जुलाई 2024 | जयपुर : विधानसभा में सहकारिता मंत्री गौतम दक जब प्रश्न के जवाब में पीएम और मुख्यमंत्री की तारीफ करने लगे तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री को टोकते हुए कहा कि कब से मोदीजी, भजनलाल जी कर रहे हो, प्रश्न का जवाब दीजिए।
राजस्थान विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस
वहीं, कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बीच भी तीखी बहसबाजी हुई। विधायक ने मंत्री पर धमकाने का आरोप लगाया। दरअसल, बोहरा ने धोलपुर में पट्टा और जमीन आंवटन नीति को लेकर सवाल पूछा था। खर्रा के जवाब से नाराज बोहरा ने कहा आप इधर-उधर की बात मत कीजिए, सवाल का जवाब दीजिए।

इससे पहले कांग्रेस विधायक जुबेर खान ने पिछली गहलोत सरकार पर ही सवाल उठाए। अपने विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ (अलवर) में कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर कब्जा नहीं मिलने को लेकर उन्होंने सवाल उठाया। खान ने वर्तमान सरकार से कॉलेज की प्रोसेस आगे बढ़ाने की मांग की।
पट्टे-जमीन आवंटन की नीति पर मंत्री और बोहरा के बीच तीखी बहस
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी पट्टे और जमीन आवंटन की नीति से जुड़े सवाल पर कांग्रेस विधायक रोहिता बोहरा और यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा के बीच जमकर नोकझोंक हो गई।
- यूडीएच मंत्री खर्रा ने सवाल के जवाब में कहा कि अभियान में धाौलपुर में 5241 पट्टे जारी हुए। धौलपुर में पांच साल में कई कारनामे हुए। 31 लाख रुपए बैंक से निकल गए, लेकिन विभाग में काम ही नहीं हुआ। धौलपुर में पांच साल में शहरी निकाय में गड़बड़ियां हुई हैं।
- मंत्री के जवाब पर रोहिता बेाहरा ने कहा कि मंत्री धमका रहे हैं। हम आपसे धमकेंगे नहींं। जो सवाल पूछा है उसका जवाब नहीं दे रहे हो। सवाल पूछा तो मिर्ची लग गई। आप बताइए किस नीति के जरिए अब और पिछली सरकार ने जमीनें अलॉट की। इस पर मंत्री ने लिस्ट दिखाते हुए कहा कि आप ले लीजिए, यह पूरी पांच साल की लिस्ट है। इस पर रोहित बोहरा ने कहा कि मुझे लिस्ट नहीं चाहिए, लिस्ट मैं सदन की पटल से ले लूंगा, आप जवाब दीजिए।
- यूडीएच मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडलीय एंपावर्ड कमेटी ने आवंटन किया है, अब उसकी समीक्षा चल रही है, जो गलत होगा की बैठक में जमीन आवंटन का फैसला हुआ, उसी के हिसाब से आगे फैसला होगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई भर्तियों की घोषणा संभव
- प्रदेश के अस्पतालों के हालात और डॉक्टर नर्सिंगकर्मियों के खाली चल रहे पदों को लेकर भी कांग्रेस बीजेपी के बीच वार पलटवार चलेंगे।
- स्वास्थ्य मंत्री शाम को अनुदान मांगों पर बहस के जवाब के दौरान डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की नई भर्तियों की घोषणा करेंगे। प्रक्रियाधीन भर्तियों को लेकर भी टाइम लाइन की घोषणा होगी।