
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 21 जुलाई 2024 | दिल्ली : डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने विमेंस एशिया कप के 5वें मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 202 रन का टारगेट दिया। श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में UAE ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
भारत ने विमेंस एशिया कप UAE को 202 रन का टारगेट दिया
पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने पावरप्ले के अंदर ही टॉप-3 विकेट गंवा दिये थे। स्मृति मंधाना 13 रन, शेफाली वर्मा 37 और दयालन हेमलता 2 बनाकर पवेलियन लौटीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 66 रन की पारी खेलकर टीम को 201 के स्कोर तक पहुंचाया।

उन्होंने जेमिमा रौड्रिग्स (14 रन) और रिचा घोष के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की। रिचा ने 220.69 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन बनाये। वे इस टूर्नामेंट में फिफ्टी बनाने वाली पहली भारतीय विकेटकीपर बनी हैं।
रन चेज में UAE की शुरुआत खराब रही। टीम ने 50 के अंदर 3 विकेट गंवा दिये हैं। रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बैटर को पवेलियन भेजा। फिलहाल, 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 67/3 है।
रिचा घोष ने लगातार 5 चौके लगाकर स्कोर 200 पार पहुंचाया
पारी के आखिरी ओवर की पहली बॉल पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 66 रन बनाकर आउट हुईं। ऐसे में रिचा घोष ने हीना होतचंदानी के ओवर की आखिरी 5 बॉल पर लगातार 5 चौके लगाकर टीम का स्कोर 201 रन पहुंचाया। उन्होंने 25 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। रिचा विमेंस एशिया कप में फिफ्टी लगाने वाली पहली भारतीय विकेटकीपर हैं।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय महिला टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाये। इस दौरान शैफाली और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आयीं। मंधाना 13 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन शैफाली ने 37 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्का लगाया। दयालन हेमलता 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसी तरह जेमिमा भी 14 रन ही बना सकीं।
टीम इंडिया के लिए ऋचा और हरमनप्रीत ने विस्फोटक बैटिंग की। इन दोनों ने अर्धशतक लगाया। हरमनप्रीत ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए। उन्होंने इस पारी के दौरान 7 चौके और 1 छक्का लगाया। ऋचा ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 1 छक्का लगाया। पूजा वस्त्राकर नाबाद रहीं, हालांकि वे खाता भी नहीं खोल पायीं।
यूएई के लिए कविशा ने 2 विकेट लिये। उन्होंने 4 ओवरों में 36 रन दिये। हीना ने 4 ओवरों में 40 रन देकर 1 विकेट लिया। समायरा ने 4 ओवरों में 42 रन देकर 1 विकेट लिया। इनके अलावा किसी को भी विकेट नहीं मिला। कप्तान ईशा ने 2 ओवरों में 26 रन दिये।
बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उसने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा था। भारत का यूएई के बाद नेपाल से सामना होगा। भारत और नेपाल के बीच 23 जुलाई को मैच खेला जायेगा।
भारतीय महिला टीम को तगड़ा झटका
भारतीय महिला टीम को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब टीम की स्पिनर श्रेयंका पाटिल बाएं हाथ की अंगुली में चोट के कारण श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप से बाहर हो गईं। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने बताया कि श्रेयंका की जगह तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया गया है। 21 वर्षीय श्रेयंका को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती मैच के दौरान कैच लेने के प्रयास में चोट लगी थी।
दिसंबर 2023 में पदार्पण करने के बाद श्रेयंका ने भारत के लिए 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे खेले हैं। इस साल डब्ल्यूपीलए के दौरान उन्हें इसी हाथ में ‘हेयरलाइन’ फ्रैक्चर हुआ था। इससे वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कुछ मैच में नहीं खेल पाई थीं। अक्टूबर में बांग्लादेश में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के चलते श्रेयंका जल्द से जल्द फिटनेस हासिल करने की उम्मीद करेंगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर ।
यूएई : ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्थ सतीश, रिनिथा राजिथ, समैरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णवी महेश, रितिका रजिथ, लावण्या केनी और इंदुजा नंदकुमार।