मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 09 अगस्त 2024 | जयपुर : अभूतपूर्व नीरज चोपड़ा, आपने एक बाद फिर देश का गौरव बढ़ाया है। शाबाश चैंपियन! पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर जीतने पर बधाई। आपने भारतीय खेलों के इतिहास में एक गौरवशाली प्रसंग लिखकर तिरंगे का सम्मान बढा़या है। पूरा देश आपके पराक्रम से खुद गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
उत्कृष्ट खेल भावना, नीरज की मां बोलीं स्वर्ण विजेता पाकिस्तानी अरशद भी मेरा लड़का
नीरज की मां सरोज देवी ने कहा, हम लोग बहुत खुश हैं। हमारे लिए यह सिल्वर भी गोल्ड जैसा है। जिसने गोल्ड जीता, वो भी मेरा ही लड़का है, उसने भी मेहनत की है। नीरज जब घर आएगा तो उसकी पसंद का खाना बनाकर उसे खिलाऊंगी।
2. पिता ने कहा, हर किसी का दिन होता है, आज पाकिस्तानी खिलाड़ी का था
नीरज के पिता सतीश कुमार ने कहा- हर किसी का दिन होता है, आज पाकिस्तानी खिलाड़ी का था। लेकिन उसने देश को सिल्वर मेडल दिलाया। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
3. दादा बोले- उसने बेस्ट प्रदर्शन किया, देश को एक और मेडल दिलाया
नीरज के दादा धरम सिंह चोपड़ा ने कहा कि उसने अपना बेस्ट दिया और सिल्वर जीता। उसने देश को एक और मेडल दिलाया है।
4. पीएम मोदी- नीरज एक्सीलेंस के साकार रूप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को X पोस्ट के जरिए बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं। बार बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता साबित की है। भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलिंपिक में सफलता पाई है।’
PM ने लिखा- ‘रजत जीतने पर उन्हें बधाई। वह आने वाले हजारों एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’
6. गौतम गंभीर- सबको खुशी मनानी चाहिए
भारतीय क्रिकेट टीम के गौतम गंभीर ने लिखा- ‘नीरज बिना मेडल के नहीं लौटें हैं, सबको खुशी होना चाहिए और खुशी मनाना चाहिए।’
7. मिताली राज- आपका दिल और खेलों के प्रति समर्पण सोने जैसा
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान ने लिखा- भारत के 5वें मेडल पर लगी चांदी की परत! नीरज चोपड़ा आपने भले इस बार सिल्वर जीता हो, लेकिन आपका दिल और खेल के प्रति समर्पण सोने का है। बधाई।
8. दिनश कार्तिक- एक और ओलिंपिक मेडल की बधाई
पूर्व भारतीय विकेटकीपर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने लिखा- नीरज चोपड़ा को एक और ओलिंपिक मेडल जीतने पर बधाई।
9. मोहम्मद शमी- आपने पूरे देश को इंस्पॉयर किया भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा- आपने खेल ने पूरे देश को इंस्पॉयर किया।
10. अभिनव बिंद्रा- आपका सफर एक हीरो की कहानी
देश को पहला इंडिविजुअल गोल्ड दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा ने लिखा- नीरज आपका सफर एक हीरो की कहानी है। आपने जिस तरह करोड़ो भारतीयों की उम्मीदें थामी। उसने हमें गौरावान्वित किया। हर भारतीय को बड़े सपने देखने के लिए इंस्पॉयर करने के लिए धन्यावाद।
11. योगेश्वर दत्त- युग पुरुष नीरज चोपड़ा को बधाई
लंदन ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रेसलर योगेश्वर दत्त ने लिखा- हिंदुस्तान की आज़ादी के बाद व्यक्तिगत एथलेटिक में लगातार दूसरा ओलंपिक पदक अपने नाम करने वाले युग पुरुष भाई नीरज चोपड़ा को बहुत बहुत बधाइयाँ।
12. गीता फोगाट- आप भारत की आन, बान और शान
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाने वाली पहली महिला रेसलर गीता फोगाट ने लिखा- टोक्यो में गोल्ड…पेरिस में सिल्वर। नीरज चोपड़ा आप भारत की आन, बान, शान हैं।
13. साक्षी मलिक- देश को आप पर गर्व
रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने लिखा- नीरज चोपड़ा को सिल्वर जीतने पर बधाई। नीरज देश को आप पर गर्व है।
14. लसिथ मलिंगा- आपके अचीवमेंट ने पूरे देश को गौरावान्वित किया
श्रीलंकाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने लिखा- अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा को ओलिंपिक गोल्ड और सिल्वर जीतने पर बधाई। आपके अचीवमेंट ने पूरे साउथ एशिया को गौरावन्वित कर दिया।