
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 18 अगस्त 2024 | जयपुर : हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। उन पर फूल बरसाए। नोटों के हार पहनाए गए। विनेश के स्वागत के लिए उनकी मां के साथ गांव से काफी लोग पहुंचे। मां को देख वह भावुक हो गईं। इसके बाद साक्षी मलिक के गले मिलीं। विनेश के साथ साक्षी भी भावुक हो गईं।
विनेश फोगाट का सारे रास्ते जगह-जगह ग्रैंड वेलकम

इस दौरान ढोल नगाड़ों पर लोग नाचते दिखे। लोग तिरंगा झंडा लेकर एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद बजरंग पूनिया ने विनेश फोगाट को कंधों पर उठा लिया। इसके बाद विनेश ओपन जीप में गांव के लिए रवाना हो गईं। उनका जगह-जगह स्वागत किया गया।
पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट शनिवार को दिल्ली पहुंचीं। सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर विनेश एयरपोर्ट से बाहर निकलीं। उनके साथ पति सोमबीर राठी के अलावा कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा साये की तरह मौजूद रहे।
एयरपोर्ट के VVIP गेट से निकलने के बाद जीजा बजरंग पूनिया समेत तमाम प्रमुख चेहरे विनेश को रिसीव करने पहुंचे। ढोल नगाड़ों के साथ विनेश का स्वागत हुआ। सुबह करीब 11 बजे विनेश फोगाट गाड़ियों के काफिले में अपने गांव बलाली के लिए रवाना हुईं।
विनेश के साथ कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा, रेसलर बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक मर्सीडीज की जी-वैगन गाड़ी पर बैठे। विनेश का पूरा प्रोग्राम एक तरह से सांसद दीपेंद्र हुड्डा की टीम और विनेश के परिवार के लोग मैनेज कर रहे थे। विनेश का ये पूरा स्वागत कार्यक्रम सांसद दीपेंद्र हुड्डा का चुनावी शो नजर आया, क्योंकि पूरे रोड शो के दौरान दीपेंद्र की टीम ही सबसे आगे नजर आई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश फोगाट साक्षी मलिक के गले मिलकर रो पड़ीं।
विनेश फोगाट के साथ साक्षी मलिक और उनकी मां प्रेम लता भी भावुक हो गईं।
विनेश फोगाट की ससुराल जींद जिले के बख्ता खेड़ा गांव में है। यहां ग्रामीणों और ससुरालवालों ने उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद बजरंग पूनिया ने विनेश फोगाट को कंधों पर उठा लिया।
विनेश जब ओपन जीप में सवार हुईं तो उन पर फूल बरसाए गए।
एयरपोर्ट के बाहर निकलते वक्त विनेश फोगाट भावुक नजर आईं।
विनेश के स्वागत के लिए उनकी मां प्रेम लता भी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचीं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर डांस करते हुए विनेश फोगाट के फैंस।
ओपन जीप में विनेश फोगाट के साथ साक्षी मलिक। विनेश के भावुक होने पर साक्षी उनका हौसला बढ़ाती दिखीं।
विनेश के स्वागत के लिए लोग तिरंगे झंडे के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
ओपन जीप में सवार विनेश फोगाट लोगों का अभिवादन करती हुईं।
विनेश के साथ रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक।
हाईवे से गुजरता विनेश फोगाट का काफिला। उनके फैंस ने हाथों में झंडा लिया हुआ है।
विनेश फोगाट का रास्ते में लोग स्वागत कर रहे हैं। उनके साथ जीप में बजरंग पूनिया और सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद हैं।
एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद विनेश पर फूल बरसाए गए। इस दौरान वह खुश नजर आईं।