
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 22 अक्टूबर 2024 | जयपुर : महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कीवियों ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने 32 रनों से जीत के साथ पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया।
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी T20 महिला विश्व कप का खिताब जीता
महिला टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत के साथ समाप्त हो गया। रविवार को सोफी डिवाइन की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मैच में 32 रनों से हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका है जब टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीता है।

लगातार दूसरी बार खिताब से चूकी द. अफ्रीका की टीम
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकबले में द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कीवियों ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में अफ्रीकी टीम नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी।
इस तरह न्यूजीलैंड ने अपना पहला खिताब जीत लिया। वहीं, लौरा वोलवार्ड्ट के नेतृत्व वाली टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पिछली बार अपने घरेलू मैदानों में हुए टी 20 विश्व कप के फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 19 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
लौरा और तजमीन ने दिलाई शानदार शुरुआत
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत शानदार हुई। लौरा वोलवार्ड्ट और तजमीन ब्रिट्स के बीच पहले विकेट के लिए 51 रनों की शानदार साझेदारी हुई। यह तीसरा मौका है जब इस टूर्नामेंट के दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हुई।
यह भी पढ़ें : साक्षी मलिक ने आत्मकथा ‘विटनेस’ में किये कई खुलासे, बचपन में ट्यूशन देने वाले शिक्षक द्वारा यौन शोषण
वहीं, महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों के बीच छठी बार 50+ रनों की साझेदारी हुई। टीम को पहला झटका तजमीन के रूप में पहला झटका लगा जो 17 रन बनाकर लौटीं। वहीं, कप्तान लौरा 33 रन बनाकर आउट हुईं।
ताश के पत्तों की तरह बिखरा दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम
इसके बाद द. अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। इस मुकाबले में लौरा और तजमीन के बाद सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के स्कोर को छू सके। कीवियों के खिलाफ एनेके बॉश ने नौ, मारिजैन कप ने आठ, नादिन डी क्लर्क ने छह, क्लो ट्रायन ने 14, सुने लूस ने आठ, एनेरी डर्कसन ने 10, सिनालो जाफ्ता ने छह, म्लाबा और खाका ने चार-चार रन बनाए।
कीवियों के लिए रोजमेरी मेयर और अमेलिया केर ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि कार्सन, जोनस और हालीडे को एक-एक सफलता मिली।
खिताबी जीत से न्यूजीलैंड की टीम मालामाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में हारने वाली उप विजेता साउथ अफ्रीकी टीम के खाते में कुल 11.56 करोड़ रुपये गए जिसमें दूसरे नंबर पर रहने के लिए 9.83 करोड़ शामिल था। वहीं सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली भारतीय टीम ने इस विश्व कप में दो मुकाबले जीते थे। इसके लिए उसे 3.74 करोड़ रुपये मिले।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस विश्व कप के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से हराकर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया था।
सेमीफाइनल में हारने वाली 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्र्रेलिया को 7.66 करोड़ दिए गए जबकि अंतिम चार में हारने वाली वेस्टइंडीज की टीम को 7.40 करोड़ मिले। पांचवें नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड को 4 करोड़ मिले। पाकिस्तान को 3.47 करोड़ दिए गए वहीं बांग्लादेश को 3.47 करोड़ जबकि श्रीलंका को 2.08 करोड़ मिले। उसे वर्ल्ड कप जीतने पर ओवरऑल 21.40 करोड़ रुपये मिले जिसमें 19.67 करोड़ टाइटल जीतने पर दिया गया।