मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 13 जुलाई 2024 | जयपुर : भारत ने टी-20 सीरीज के चौथे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली है। सीरीज का पांचवां मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।
इंडिया ने जिम्बाब्वे से 5 मैचों की टी-20 सीरीज जीती 10 विकेट से हराया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए टारगेट हासिल कर लिया। भारत की ओर से ओपनर्स के बीच नाबाद 156 रन की साझेदरी हुई। यशस्वी जायसवाल ने 53 बॉल पर नाबाद 93 और शुभमन गिल ने 39 बॉल पर 58 रन बनाए।
इससे पहले, जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उनके अलावा तदिवनाशे मरुमानी 32 और वेसले मधवरे ने 25 रन का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के ओपनर्स तदिवनाशे मरुमानी (32) और वेसले मधवरे (25) के बीच 63 रन की साझेदारी हुई।
भारत की ओर से खलील अहमद ने दो विकेट झटके। शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। जोनाथन कैंपबेल को रवि बिश्नोई ने अपनी ही बॉल पर डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया।
अपडेट्स
भारत ने चौथा टी-20 मैच 10 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने लगातार तीसरा मैच जीता है।
गिल की तीसरी टी-20 इंटरनेशनल फिफ्टी
शुभमन गिल ने 35 बॉल पर की फिफ्टी पूरी की। यह उनकी टी-20 इंटरनेशनल की तीसरी फिफ्टी है।
यशस्वी की छठी टी-20 इंटरनेशनल फिफ्टी
यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी पूरी हो चुकी है। उन्होंने 29 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सिकंदर रजा की बॉल पर चौका लगाकर अपनी फिफ्टी लगाई। यह उनकी टी-20 इंटरनेशनल की छठी फिफ्टी है।
पावरप्ले में भारत का स्कोर 61/0
टीम इंडिया ने टारगेट का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाए। इस दौरान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद रहें।
जिम्बाब्वे ने भारत को 153 रन का टारगेट दिया
जिम्बाब्वे ने भारत को 153 रन का टारगेट दिया है। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उनके अलावा तदिवनाशे मरुमानी 32 और वेसले मधवरे ने 25 रन का योगदान दिया। जिम्बाब्वे के ओपनर्स तदिवनाशे मरुमानी (32) और वेसले मधवरे (25) के बीच 63 रन की साझेदारी हुई।
भारत की ओर से खलील अहमद ने दो विकेट झटके। शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और वॉशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला। जोनाथन कैंपबेल को रवि बिश्नोई ने अपनी ही बॉल पर डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया।
जिम्बाब्व को लगा सातवां झटका
जिम्बाब्वे को सातवां झटका भी खलील अहमद ने दिया। उन्होंने क्लाइव मदांदे को 152 रन के स्कोर पर आउट किया। वह इस मुकाबले में 7 रन बना सके। उनके विकेट से साथ पारी के 20 ओवर में पूरे हो गए।
जिम्बाब्वे का छठा विकेट भी गिरा
जिम्बाब्वे को छठा झटका डायन मायर्स के रूप में लगा। उन्हें खलील अहमद ने कॉट एंड बोल्ड किया। वह सिर्फ 12 रन बना सके।
देशपांडे ने रजा को पवेलियन भेजा
जिम्बाब्वे का पांचवां विकेट 19वें ओवर में गिरा। तुषार देशपांडे ने जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। रजा ने 28 बॉल पर 46 रन की पारी खेली।
बिश्नोई के डायरेक्ट हिट से कैंपबेल रन आउट
जिम्बाब्वे को चौथा झटका 15वें ओवर में लगा। गलतफहमी की वजह से जोनाथन कैंपबेल रन आउट हुए। रवि बिश्नोई की बॉल पर सिकंदर रजा ने शॉट खेला। कैंपबेल रन लेने के लिए आगे बढ़ गए, बिश्नोई ने बॉल को कलेक्ट किया और डायरेक्ट हिट से उन्हें रन आउट कर दिया।
जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट गिरा, बेनेट आउट
जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट 14वें ओवर में गिरा। वॉशिंगटन सुंदर की ऑफ के बाहर स्लोवर बॉल पर ब्रायन बेनेट ने शॉट खेला। एक्स्ट्रा कवर पर खड़े यशस्वी जयसवाल के हाथों में गेंद गई और बेनेट को पवेलियन लौटना पड़ा।
जिम्बाब्वे को दूसरा झटका, मधवरे आउट
जिम्बाब्वे को दूसरा झटका 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर लगा। शिवम दुबे की बॉल पर वेसले मधवरे ने शॉट खेला, उन्हें रिंकू सिंह ने डीप स्क्वायर लेग कैच किया।
तदिवनाशे मरुमानी 32 रन बनाकर आउट
जिम्बाब्वे को पहला झटका 9वें ओवर की चौथी बॉल पर लगा। अभिषेक शर्मा की शॉर्ट बॉल को तदिवनाशे मरुमानी ने पुल किया, लेकिन टाइमिंग सही नहीं थी। उन्हें डीप मिडविकेट पर रिंकू ने कैच कर लिया।
जिम्बाब्वे 50 रन पार
जिम्बाब्वे का स्कोर 8वें ओवर में 50 रन पार पहुंच गया है। तदिवनाशे मरुमानी ने 8वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की पहली पर डबल्स लेकर टीम का स्कोर 50 रन पार पहुंचाया।
पावरप्ले में जिम्बाब्वे का स्कोर 44/0
तदिवनाशे मरुमानी और वेसले मधवरे ने जिम्बाब्वे को साथी शुरुआत दिलाई। टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 44 रन बनाए।
शिवम दुबे ने मरुमानी का कैच छोड़ा
खलील अहमद के दूसरे ओवर में शिवम दुबे ने तदिवनाशे मरुमानी को जीवनदान दे दिया। खलील की बॉल पर मरुमानी ने मिड-ऑन पर शॉट खेला। शिवम भागे लेकिन कैच करने में असफल रहे।
भारत ने टॉस जीता, दोनों टीमें एक-एक बदलाव के साथ उतरेंगी
भारत ने कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है। टीम एक बदलाव के साथ उतरेगी। आवेश खान की जगह तुषार देशपांडे को मौका मिला है। जिम्बाब्वे के प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हुआ है। वेलिंगटन मसाकाद्जा की जगह फराज अकरम को शामिल किया गया है।
तुषार देशपांडे का डेब्यू
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को डेब्यू का मौका मिला है। उन्हें प्लेइंग-11 में आवेश खान की जगह शामिल किया गया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई,तुषार देशपांडे और खलील अहमद।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मरुमानी, वेसले मधवरे, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदाई चतारा।