
मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 15 अगस्त 2025 | जयपुर – कोटा : स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से लोट रही स्कूली बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल। कोटा के सांगोद थाना क्षेत्र में खानपुर रोड पर वैन व कार के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद वैन पलट गई। वैन में सवार 11 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना दोपहर 12 बजे के आसपास सांगोद जोलपा रोड़ की है।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से लोट रही स्कूली बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल
घायल बच्चों को इलाज के लिए सांगोद अस्पताल लाया गया। यहां से 5 बच्चों को इलाज के लिए कोटा रैफर किया गया है। सभी बच्चे स्कूल से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव चतरपुरा लौट रहे थे। हादसे के बाद सड़क किनारे पलट गई वैन।
घायल बच्चों की उम्र 7 से 15 साल
सांगोद SHO लाखन सिंह ने बताया कि सभी बच्चे एवरग्रीन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। वैन में 7 से 15 साल उम्र के 11 बच्चे सवार थे। जोलपा रोड़ पर वैन व स्विफ्ट कार में आमने सामने की टक्कर हुई। इसके बाद वैन पलट गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे।
5 बच्चों को रैफर किया गया
घायल बच्चो को इलाज के लिए सांगोद सीएचसी लाया गया। घायल 5 बच्चे व वैन ड्राइवर को इलाज के लिए कोटा रैफर किया है। कुछ बच्चों के हल्की चोट लगी है। कार को जब्त कर थाने लाए है। चालक को भी पकड़ा है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इनके अलावा ड्राइवर भी घायल हुआ है। छात्र रितिक मेहरा व वैन ड्राइवर रोहित का कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज होस्पिटल में इलाज चल रहा है। दोनों के सिर में चोट लगी है।
ये हुए घायल
- रितिक मेहरा, 14 साल
- सागर उर्फ सियाराम, 14 साल
- रघुवीर, 14 साल
- कृतिका, 14 साल
- कृष्ण, 16 साल
- हेमंत
- कपूर
- नाभ्या
- जेवदिया
- चिराग
- रोहित (वैन ड्राइवर)
जॉइंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग रूप सिंह मीणा ने बताया कि हादसे की सूचना पर शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बच्चो की केयर में कही कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए एक टीम हॉस्पिटल में मौजूद है।हॉस्पिटल प्रशासन से बात करके बच्चो का बेहतर इलाज करवाने की कोशिश कर रहे। रितिक व ड्राइवर का एक्सरे करवाया है। तीन चार ओर बच्चों को कोटा लाया जा रहा है।