राजस्थान बोर्ड लापरवाह परीक्षकों पर करेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 11 जुलाई 2024 | जयपुर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 में परीक्षार्थियों की कॉपियां जांचने में गंभीर लापरवाही बरतने वाले 334 परीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इन्हें एक साल के लिए डिबार करने का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा।

राजस्थान बोर्ड लापरवाह परीक्षकों पर करेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई

साथ ही, 16 अथवा 17 सीसी की अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी। इन परीक्षकों के कॉपी जांचने से कई विद्यार्थियों के 21 नंबर तक या उससे अधिक घट गए। जब परीक्षार्थियों की मांग पर पुनः कॉपियां जांची तो उनके नंबर तो बढ़े ही साथ ही परीक्षा परिणाम भी सुधर गया।

पिछले साल री-टोटलिंग के लिए 49 हजार 695 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया। इनमें से 7 हजार 256 कॉपियों में गलतियां मिलीं। जांच के बाद परीक्षार्थियों के नंबर बदले गए। जांच करने पर पता चला कि इसमें कॉपी जांचने वाले परीक्षक की गलती पाई गई।

ऐसे परीक्षकों की संख्या 5 हजार 251 थी। एक परीक्षक से एक से अधिक गलती कॉपी जांचने के दौरान हुई। गलती के लिए 100 रुपए तथा अधिकतम 2000 हजार रुपए की कटौती मानदेय से करते हुए पेनल्टी भी लगाई गई है।

7256 विद्यार्थियों की फीस लौटाई

7256 परीक्षार्थियों की री- टोटलिंग में गलती पाए जाने पर इनकी प्रति विद्यार्थी 300 रुपए फीस लौटाई। पिछले साल अक्टूबर तक री-टोटलिंग का काम चला। वर्ष 2023 में 49 हजार 695 अभ्यर्थियों ने कॉपी में पुनः जांच के लिए आवेदन किया था।

आवेदन करने वालों में 23 हजार 919 सेकेंडरी तथा 25 हजार 776 सीनियर सेकेंडरी के थे। जांच के बाद 11 हजार 74 अभ्यर्थियों के अंकों में बदलाव करना पड़ा। वहीं वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा के तहत सेकेंडरी व सीनियर सैकंडरी दोनों वर्ग जांच के लिए कुल 87 आवेदन आये।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ही क्यों उठा रहे हैं पर्ची सरकार के खिलाफ आवाज़

इनमें 4 अभ्यर्थियों के अंकों में बदलाव हुआ। बोर्ड की साल 2024 की परीक्षा में 10वीं और 12वीं में 37 हजार विद्यार्थियों ने री-टोटलिंग के लिए आवेदन किया है। इनमें 10वीं के 19 हजार 656 व 12वीं के 17 हजार 783 विद्यार्थी शामिल हैं।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए 

MOOKNAYAK MEDIA

At times, though, “MOOKNAYAK MEDIA’s” immense reputation gets in the way of its own themes and aims. Looking back over the last 15 years, it’s intriguing to chart how dialogue around the portal has evolved and expanded. “MOOKNAYAK MEDIA” transformed from a niche Online News Portal that most of the people are watching worldwide, it to a symbol of Dalit Adivasi OBCs Minority & Women Rights and became a symbol of fighting for downtrodden people. Most importantly, with the establishment of online web portal like Mooknayak Media, the caste-ridden nature of political discourses and public sphere became more conspicuous and explicit.

Related Posts | संबद्ध पोट्स

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से लोट रही स्कूली बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 15 अगस्त 2025 | जयपुर – कोटा : स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से लोट रही स्कूली बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल। कोटा के सांगोद थाना क्षेत्र में खानपुर रोड पर वैन व कार के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद वैन पलट गई। वैन में सवार 11 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना दोपहर 12 बजे के आसपास सांगोद जोलपा रोड़ की है।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से लोट रही स्कूली बच्चों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल

घायल बच्चों को इलाज के लिए सांगोद अस्पताल लाया गया। यहां से 5 बच्चों को इलाज के लिए कोटा रैफर किया गया है। सभी बच्चे स्कूल से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव चतरपुरा लौट रहे थे। हादसे के बाद सड़क किनारे पलट गई वैन।

घायल बच्चों की उम्र 7 से 15 साल

सांगोद SHO लाखन सिंह ने बताया कि सभी बच्चे एवरग्रीन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। वैन में 7 से 15 साल उम्र के 11 बच्चे सवार थे। जोलपा रोड़ पर वैन व स्विफ्ट कार में आमने सामने की टक्कर हुई। इसके बाद वैन पलट गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे।

5 बच्चों को इलाज के लिए कोटा रैफर किया गया है।

5 बच्चों को इलाज के लिए कोटा रैफर किया गया है।

5 बच्चों को रैफर किया गया

घायल बच्चो को इलाज के लिए सांगोद सीएचसी लाया गया। घायल 5 बच्चे व वैन ड्राइवर को इलाज के लिए कोटा रैफर किया है। कुछ बच्चों के हल्की चोट लगी है। कार को जब्त कर थाने लाए है। चालक को भी पकड़ा है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इनके अलावा ड्राइवर भी घायल हुआ है। छात्र रितिक मेहरा व वैन ड्राइवर रोहित का कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज होस्पिटल में इलाज चल रहा है। दोनों के सिर में चोट लगी है।

ये हुए घायल

  • रितिक मेहरा, 14 साल
  • सागर उर्फ सियाराम, 14 साल
  • रघुवीर, 14 साल
  • कृतिका, 14 साल
  • कृष्ण, 16 साल
  • हेमंत
  • कपूर
  • नाभ्या
  • जेवदिया
  • चिराग
  • रोहित (वैन ड्राइवर)

जॉइंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग रूप सिंह मीणा ने बताया कि हादसे की सूचना पर शिक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बच्चो की केयर में कही कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए एक टीम हॉस्पिटल में मौजूद है।हॉस्पिटल प्रशासन से बात करके बच्चो का बेहतर इलाज करवाने की कोशिश कर रहे। रितिक व ड्राइवर का एक्सरे करवाया है। तीन चार ओर बच्चों को कोटा लाया जा रहा है।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए 

राजस्थान में दो लाख स्कूल शिक्षकों के पद खाली भर्ती का इंतजार

मूकनायक मीडिया ब्यूरो | 09 सितंबर 2024 |  जयपुर : एक तरफ प्रदेश के बेरोजगार युवा स्कूल व्याख्याता और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में इन दोनों ही कैडर के 42 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं।

राजस्थान में दो लाख स्कूल शिक्षकों के पद खाली भर्ती का इंतजार

इतनी बड़ी संख्या में खाली पद होते हुए भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की दो महीने की मासिक रिपोर्ट का अध्ययन किया जाए तो एक जुलाई के बाद एक सितंबर तक व्याख्याताओं के खाली पदों में 4439 बढ़ोतरी हो गई।

राजस्थान में दो लाख शिक्षकों के पद खाली

एक जुलाई को व्याख्याताओं के खाली पद 12846 थे, जो सितंबर में बढ़कर 17285 पहुंच गए। इसी तरह वरिष्ठ अध्यापकों के खाली पद भी जुलाई में 25396 के मुकाबले सितंबर में 25502 पहुंच गए। इन दोनों कैडर के सितंबर में खाली पदों की संख्या 42787 है।

इन दोनों ही पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती निकालता है। माध्यमिक शिक्षा में सभी कैडर के कुल पदों की संख्या 370873 है, इनमें से 125081 पद खाली पड़े हैं। इतनी बड़ी संख्या में पद खाली होने के बावजूद युवा बेरोजगार भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं।

खाली पदों से पढ़ाई प्रभावित

माध्यमिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 23555 पद खाली पड़े हैं। इस कैडर के 103087 पद स्वीकृत है। इनमें से 79532 पद भरे हुए हैं। पिछले दिनों व्याख्याता से वाइस प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति की गई थी। इस कारण एक साथ व्याख्याता के खाली पद बढ़ गए। वर्तमान में वाइस प्रिंसिपल के 12424 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 7526 पद खाली हैं। पिछले दिनों पदोन्नति से 4898 पद भर गए थे।

खाली पदों से पढ़ाई प्रभावित – वरिष्ठ अध्यापक और स्कूल व्याख्याता के इतनी बड़ी संख्या में पद खाली रहने से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई स्कूलों में विषय अध्यापक नहीं है। अगर नई भर्ती भी निकलती है तो इस साल बच्चों को नए वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता मिलना मुश्किल हैं।

यह भी पढ़ें : ‘भारत में हर दिन लाखों-करोड़ों एकलव्य की कहानियां सामने आती हैं’ राहुल गाँधी

ऐसे में बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे रहेगी। वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 591 में से 358 पद और बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 में से 3539 पद खाली पड़े हैं। इसी तरह से पूर्व प्राथमिक अध्यापक के 2020 में से 1257 पद खाली पड़े हैं।

बिरसा अंबेडकर फुले फातिमा मिशन को आगे बढ़ाने के लिए ‘मूकनायक मीडिया’ को आर्थिक सहयोग जरूर कीजिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Color

Secondary Color

Layout Mode